महिंद्रा स्कॉर्पियो एन Vs टोयोटा फॉर्च्यूनर: डीजल ऑटोमेटिक माइलेज कंपेरिजन

प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2022 11:30 am । सोनूटोयोटा फॉर्च्यूनर

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

स्कॉर्पियो एन और फॉर्च्यूनर में से कौनसी कार देती है ज्यादा माइलेज, जानेंगे यहांः

टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा स्कॉर्पियो एन दोनों ही बड़ी, फीचर-लोडेड और पावरफुल एसयूवी कार हैं। हालांकि इनका डिजाइन और प्राइस अलग-अलग है। इन दोनों एसयूवी में पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस की साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। एक बार फुल टैंक कराने के बाद इन दोनों कार से लंबी दूरी तय कर सकते हैं। इनके ऑन रोड माइलेज को परखने के लिए यहां हमने फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो एन के टॉप डीजल ऑटोमेटिक 4x2 वेरिएंट का कंपेरिजन किया है, हमारे टेस्ट में किस कार ने दिया ज्यादा माइलेज जानेंगे यहांः

 

फॉर्च्यूनर डीजल एटी

स्कॉर्पियो एन डीजल एटी

इंजन

2.8-लीटर

2.2-लीटर

पावर

203पीएस

175पीएस

टॉर्क

500एनएम

400एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एटी

6-स्पीड एटी

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील

रियर-व्हील

टेस्टेड माइलेज (सिटी)

10.52 किलोमीटर प्रति लीटर

12.37 किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड माइलेज (हाईवे)

15.26 किलोमीटर प्रति लीटर

16.23 किलोमीटर प्रति लीटर

यह भी पढ़ें : दिवाली स्पेशल: 20 लाख रुपये के बजट में घर लाएं एम्बिएंट लाइटिंग वाली ये टॉप 10 कारें

फॉर्च्यूनर में बड़ा इंजन दिया गया है जिससे यह स्कॉर्पियो एन के कंपेरिजन में पावरफुल तो जरूर है, लेकिन इसने सिटी और हाईवे पर इससे माइलेज कम ही दिया है। स्कॉर्पियो एन का माइलेज सिटी में फॉर्च्यूनर से 2 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा रहा जबकि हाईवे पर इसने माइलेज एक किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा दिया।

Mahindra Scorpio N

दोनों कार के माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इन्हें अलग-अलग ड्राइविंग पेटर्न में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहेः

 

सिटीःहाईवे (50:50)

सिटीःहाईवे (25:75)

सिटीःहाईवे (75:25)

स्कॉर्पियो एन डीजल एटी

14.03 किलोमीटर प्रति लीटर

15.05 किलोमीटर प्रति लीटर

13.15 किलोमीटर प्रति लीटर

फॉर्च्यूनर डीजल एटी

12.45 किलोमीटर प्रति लीटरl

13.72 किलोमीटर प्रति लीटर

11.41 किलोमीटर प्रति लीटर

सिटी और हाईवे दोनों जगह बराबर कार ड्राइव करने पर स्कॉर्पियो एन आपको करीब 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी, वहीं फॉर्च्यूनर का माइलेज केवल 12.45 किलोमीटर प्रति लीटर रहेगा। यदि आप हाईवे पर ज्यादा ड्राइव करते हैं तो स्कॉर्पियो एन की एफिशियंसी 15 किलोमीटर प्रति लीटर हो जाएगी जबकि फॉर्च्यूनर की एफिशिएंसी करीब 13 किलोमीटर प्रति लीटर रहेगी। इसी प्रकार सिटी में ज्यादा वक्त ड्राइव करने पर फॉर्च्यूनर 11.41 किलोमीटर प्रति लीटर और स्कॉर्पियो एन 13.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

Toyota Fortuner

प्राइस

टोयोटा फॉर्च्यूनर

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

32.59 लाख रुपये से 50.34 लाख रुपये

11.99 लाख रुपये से 23.90 लाख रुपये

टोयोटा फॉर्च्यूनर के बेस मॉडल की प्राइस स्कॉर्पियो एन के टॉप मॉडल से 8.69 लाख रुपये ज्यादा है। यहां टोयोटा एसयूवी ज्यादा बड़ी और ज्यादा पावरफुल है, लेकिन माइलेज के मोर्चे पर महिंद्रा स्कॉर्पियो एन विनर रही है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

यह भी पढ़ें: यूज्ड कार टिप्स: 3-4 सेफ्टी रेटिंग वाली ये टॉप 6 सेकंड हैंड कार हो सकती है बेस्ट, फैमिली भी रहेगी ज्यादा सेफ

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा फॉर्च्यूनर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience