महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के इंटीरिय र से उठा पर्दा
प्रकाशित: जून 14, 2022 10:44 am । सोनू । महिंद्रा स्कॉर्पियो एन
- 558 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन का नया वीडियो जारी किया है जिसमें कंपनी ने इसके इंटीरियर की झलक दिखाई है। भारत में नई जनरेशन की स्कार्पियो गाड़ी को 27 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।
महिंद्रा ने इस एसयूवी कार के डैशबोर्ड को ड्यूल-टोन (ब्लैक और ब्राउन) कलर में रखा है। इसके सेंटर में 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम (महिंद्रा के एड्रेनोक्स सॉफ्टवेयर द्वारा संचालित) दिया गया गया है जिसके दोनों तरफ एसी वेंट्स लगे हैं। इसमें ब्राउन और ब्लैक परफॉर्टेड लैदरेट अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड पर स्कॉर्पियो एन बैजिंग भी देखी जा सकती है। टचस्क्रीन के नीचे की तरफ इंफोटेनमेंट के कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसके नीचे की तरफ क्लाइमेट कंट्रोल्स और कुछ अन्य स्विच दिए गए हैं।
नई स्कॉर्पियो में एक्सयूवी 700 की तरह सेंट्रल कंसोल पर सर्कुलर कंट्रोलर, 7-इंच कलर्ड डिस्प्ले के साथ ट्विन-पोड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील (महिंद्रा के नए लोगो के साथ) दिया गया। इसमें 3डी सोनी साउंड सिस्टम, बिल्ट-इन एलेक्सा सपोर्ट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलेंगे। यह एसयूवी 6-सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में आएगी।
हाल ही में इसके इंजन, गियरबॉक्स और पावरट्रेन की एक्सक्लूसिव जानकारी सामने आई थी। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की प्राइस 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस एसयूवी कार का कंपेरिजन टाटा हैरियर, सफारी, हुंडई क्रेटा और अल्कजार से होगा। कंपनी स्कॉर्पियो एन के साथ मौजूदा मॉडल को स्कॉर्पियो क्लासिक नाम से बेचना जारी रखेगी।