महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक हुई लॉन्च, कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: अगस्त 20, 2022 02:19 pm । सोनू । महिंद्रा स्कॉर्पियो
- 4.7K Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा स्कॉर्पियो क्लासिक दो वेरिएंट्सः एस और एस11 में उपलब्ध है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक भारत में लॉन्च हो गई है। इसे दो वेरिएंट्सः एस और एस11 में पेश किया गया है। महिन्द्रा के पोर्टफोलियो में इसे स्कॉर्पियो एन के नीचे पोजिशन किया गया है।
महिन्द्रा स्कॉर्पियो क्लासिक प्राइस लिस्टः
वेरिएंट |
प्राइस (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) |
क्लासिक एस |
11.99 लाख रुपये |
क्लासिक एस11 |
15.49 लाख रुपये |
स्कॉर्पियो क्लासिक के एस11 वेरिएंट की प्राइस स्कॉर्पियो एन के मिड वेरिएंट जेड6 के बराबर है। हालांकि दोनों के बेस वेरिएंट की प्राइस में करीब 1.5 लाख रुपये का अंतर है।
स्कॉर्पियो क्लासिक में हुए हैं ये अपडेट
महिंद्रा ने इसमें कुछ अपडेट किए हैं जिससे यह पुरानी स्कॉर्पियो गाड़ी से अलग दिखती है। इसमें नए महिंद्रा लोगो के साथ नया फ्रंट फेस, वर्टिकल क्रोम स्लेटेड ग्रिल और फॉग लैंप्स हाउसिंग में एलईडी डीआरएल दिए गए हैं।
इस एसयूवी कार में नए डिजाइन के अलॉय व्हील, टेललाइट में वर्टिकल रिफ्लेक्टर और बूट पर क्लासिक बैजिंग दी गई है। स्कॉर्पियो क्लासिक पांच एक्सटीरियर कलर शेडः रेड रेज, डसट सिल्वर, नापोली ब्लैक, पर्ल व्हाइट और न्यू गैलेक्सी ग्रे में उपलब्ध है।
इसके केबिन में अपडेट ब्लैक और बैज थीम, पैसेंजर साइड डैशबोर्ड पर क्लासिक बैजिंग और लेदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। यह महिंद्रा गाड़ी 7 सीटर और 9 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है।
फीचर्स
इसके टॉप मॉडल एस11 में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके बेस मॉडल एस में हेलोजन हेडलाइट और 17 इंच स्टील व्हील मिलते हैं।
स्कॉर्पियो क्लासिक इंजन
स्कॉर्पियो क्लासिक केवल एक डीजल इंजन में उपलब्ध है। इसमें थार वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 132 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम और मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेशिंयल का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा स्काॅर्पियो-एन और स्काॅर्पियो क्लासिक को भारत के किन प्रांतों में किया जाता है सबसे ज्यादा पसंद, जानिए यहां
स्कॉर्पियो क्लासिक कंपेरिजन
स्कॉर्पियो क्लासिक को स्कॉर्पियो एन से अफोर्डेबल ऑप्शन के रूप में पेश किया गया है। इसका कंपेरिजन स्कोडा कुशाक, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, हुंडई क्रेटा और फोक्सवैगन टाइगन से है। जल्द ही इसके कंपेरिजन में टोयोटा हाइराइडर और मारुति ग्रैंड विटारा की भी एंट्री होने वाली है।
यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful