केयूवी-100 को एक महीने में मिलीं 21 हजार से ज्यादा बुकिंग
प्रकाशित: फरवरी 18, 2016 02:19 pm । sumit । महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी
- 34 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा की केयूवी-100 के मामले में वैसा ही हुआ जैसे कयास लग रहे थे। माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की शुरुआत करने वाली यह कार बाजार में अपना सिक्का जमाने में कामयाब रही है। लॉन्च के सिर्फ 34 दिनों में केयूवी-100 को 21 हजार से ज्यादा बुकिंग मिलीं। कार की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगता है कि 1.75 लाख से ज्यादा लोगों ने इसके लिए पूछताछ की। इसकी वेबसाइट पर 27 लाख से ज्यादा लोगों ने विजिट किया। केयूवी-100 की बुकिंग दिसंबर-2015 के अंत में शुरू हुई थी।
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लि. के प्रेसिडेंट और मुख्य कार्यकारी (ऑटोमोटिव) प्रवीण शाह ने कहा कि ‘केयूवी-100 को सिर्फ एक महीने में ही 21,000 से ज्यादा बुकिंग मिलने से हम काफी उत्साहित हैं। इसके लिए हम अपने ग्राहकों का शुक्रिया अदा करना चाहेंगे। बेहद कम वक्त में केयवूी-100 को मिली बुकिंग और इसके बारे में हुई पूछताछ का आंकड़ा यह साबित करता है कि यह कार लोगों को काफी पसंद आई है। केयूवी-100 के साथ हमने एक नए सेगमेंट की शुरुआत की है। इसके जरिये हमने कॉम्पैक्ट कार का एक अच्छा विकल्प देने की कोशिश की है। केयूवी-100 की जितनी बुकिंग हुई हैं उनमें से लगभग आधी संख्या पेट्रोल वेरिएंट की है। ग्राहकों तक उनकी कार जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए हमने प्रोडक्शन भी बढ़ा दिया है।’
बात करें पावर स्पेसिफिकेशन की तो केयूवी-100 में महिन्द्रा का नया एम-फाल्कन इंजन दिया गया है। इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2लीटर का जी80 इंजन दिया गया है, जो 82बीएचपी की पावर और 115एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.2लीटर का डी75 इंजन दिया गया है। जो 77बीएचपी की पावर और 190एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।
केयूवी-100 का मुख्य आकर्षण इसमें दी गई पैरलल सीट है। जो पहली बार किसी कार में देखने को मिली है। इससे कार में सीटिंग कैपेसिटी बढ़ जाती है। यह तथ्य भी महिन्द्रा और केयूवी-100 के पक्ष में जाता है।
यह भी पढ़ें : जानिये केयूवी-100 का कौन सा वेरिएंट रहेगा बेहतर