• English
  • Login / Register

महिन्द्रा मराज़ो की तुलना रेनो लॉजी से

संशोधित: सितंबर 19, 2018 03:51 pm | dinesh | महिंद्रा मराज़ो

  • 33 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Marazzo vs Renault Lodgy

महिन्द्रा ने हाल ही में मराज़ो एमपीवी को भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 9.99 लाख रूपए से शुरू होती है जो 13.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला रेनो लॉजी से है। यहां हमने कई मोर्चों पर महिन्द्रा मराज़ो और रेनो लॉजी के वेरिएंट की तुलना की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

कद-काठी

Mahindra Marazzo

  महिन्द्रा मराज़ो रेनो लॉजी रेनो लॉजी स्टेपवे
लंबाई 4585 एमएम 4498 एमएम 4522 एमएम
चौड़ाई 1866 एमएम 1751 एमएम 1767 एमएम
ऊंचाई 1774 एमएम 1709 एमएम 1709 एमएम
व्हीलबेस 2760 एमएम 2810 एमएम 2810 एमएम

इंजन और परफॉर्मेंस

Mahindra Marazzo

  महिन्द्रा मराज़ो रेनो लॉजी/लॉजी स्टेपवे
इंजन क्षमता 1.5 लीटर 1.5 लीटर
पावर 122.6 पीएस 85 पीएस/110 पीएस
टॉर्क 300 एनएम 200 एनएम/245 एनएम
गियरबॉक्स 6-स्पीड एमटी 5-स्पीड एमटी/6-स्पीड एमटी
माइलेज 17.3 किमी प्रति लीटर ---

कीमत

महिन्द्रा मराज़ो रेनो लॉजी
--- एसटीडी 85पीएस: 8.33 लाख रूपए
--- आरएक्सई 85पीएस: 9.34 लाख रूपए
एम2: 9.99 लाख रूपए आरएक्सएल 85पीएस स्टेपवे: 10.23 लाख रूपए
एम4: 10.95 लाख रूपए आरएक्सजेड 85पीएस स्टेपवे: 11 लाख रूपए
--- आरएक्सजेड 110पीएस स्टेपवे: 11.81 लाख रूपए
एम6: 12.40 लाख रूपए ---
एम8: 13.90 लाख रूपए ---

Mahindra Marazzo

महिन्द्रा मराज़ो एम2 Vs रेनो लॉजी आरएक्सएल 85पीएस स्टेपवे

  • कॉमन फीचर: ड्राइवर-साइड एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रूफ माउंटेड सेकेंड और थर्ड रो एसी, पावर विंडो और ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील
  • महिन्द्रा मराज़ो के अतिरिक्त फीचर: को-ड्राइवर एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट
  • रेनो लॉजी के अतिरिक्त फीचर: रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशो, टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, अलॉय व्हील, रियर वाशर और वाइपर, रियर डिफॉगर और फ्रंट फॉग लैंप्स
  • निष्कर्ष: महिन्द्रा मराज़ो में रेनो लॉजी के मुकाबले कम फीचर दिए गए हैं, हालांकि इस में पैसेंजर सुरक्षा के लिहाज से कई बेसिक फीचर दिए गए हैं। ऐसे में सेफ्टी को तव्वजों देने वालों के लिए महिन्द्रा मराज़ो सही रहेगी। ड्राइविंग कंफर्ट के लिहाज से रेनो लॉजी बेहतर है।

Renault Lodgy Stepway

महिन्द्रा मराज़ो एम4 Vs रेनो लॉजी आरएक्सजेड 85पीएस स्टेपवे

  • कॉमन फीचर: ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर वाशर, वाइपर, डिफॉगर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे, म्यूजिक सिस्टम और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • महिन्द्रा मराज़ो के अतिरिक्त फीचर: रियर डिस्क ब्रेक और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट
  • रेनो लॉजी के अतिरिक्त फीचर: रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, नेविगेशन सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज़ कंट्रोल
  • निष्कर्ष: यहां रेनो लॉजी आगे है। इस में महिन्द्रा मराज़ो के मुकाबले ज्यादा फीचर दिए गए हैं, हालांकि यह मराज़ो एम4 से पांच हजार रूपए महंगी है। इस में रिवर्स पार्किंग कैमरा, सेंसर और नेविगेशन जैसे कई काम के फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा मराज़ो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience