• English
  • Login / Register

महिन्द्रा मराज़ो की तुलना टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से

प्रकाशित: सितंबर 06, 2018 05:12 pm । dineshमहिंद्रा मराज़ो

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

Marazzo Vs Innova Crysta

महिन्द्रा ने हाल ही में नई एमपीवी मराज़ो को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 9.99 लाख रूपए से शुरू होती है जो 13.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कीमत के मोर्चे पर इसकी टक्कर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट है। यहां हमने कई मोर्चों पर महिन्द्रा मराज़ो के टॉप वेरिएंट एम8 की तुलना इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट जीएक्स एमटी से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

कद-काठी

Marazzo Vs Innova Crysta

  • टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की लंबाई महिन्द्रा मराज़ो से 150 एमएम ज्यादा बड़ी है। व्हीलबेस के मामले में मराज़ो ने बाजी मारी है। महिन्द्रा मराज़ो का व्हीलबेस इनोवा क्रिस्टा से 10 एमएम ज्यादा बड़ा है।
  • चौड़ाई के मामले में भी महिन्द्रा मराज़ो आगे है। यहां अंतर 38 एमएम का है।

इंजन और परफॉर्मेंस

Marazzo Vs Innova Crysta

  • टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट में 2.4 लीटर का इंजन दिया गया है। महिन्द्रा मराज़ो में 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है। पावर और टॉर्क के मामले में इनोवा क्रिस्टा आगे है। महिन्द्रा मराज़ो में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा है, जबकि इनोवा क्रिस्टा में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

महिन्द्रा मराज़ो एम8 Vs टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जीएक्स एमटी

  • महिन्द्रा मराज़ो एम8: 13.90 लाख रूपए
  • टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जीएक्स एमटी: 15.77 लाख रूपए

कॉमन फीचर: ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे (टर्न इंडिकेटर के साथ), रियर फॉग लैंप्स, अलॉय व्हील, तीनों रो में एसी वेंट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, एडजस्टेबल हैडरेस्ट, टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और कूल्ड ग्लोव बॉक्स

Mahindra Marazzo

महिन्द्रा मराज़ो के अतिरिक्त फीचर: एंड्रॉयड ऑटो, ऑक्स और यूएसबी सपोर्ट करने वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम, एइमरजेंसी कॉल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डायनामिक गाइडलाइन, रियर डिस्क ब्रेक, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, फ्रंट फॉग लैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और कॉर्नरिंग लैंप्स

Toyota Innova Crysta

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के अतिरिक्त फीचर: ड्राइवर नी एयरबैग

निष्कर्ष: अगर आप 14 लाख रूपए के बजट में 7-सीटर एमपीवी ले रहे हैं तो महिन्द्रा मराज़ो का टॉप वेरिएंट सही रहेगा। महिन्द्रा मराज़ो का टॉप वेरिएंट इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट से करीब 1.87 लाख रूपए सस्ता है, दूसरा इस में इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले ज्यादा फीचर भी दिए गए हैं।

यह भी पढें : महिन्द्रा मराज़ो के किस वेरिएंट में मिलेगा कौन सा फीचर, जानिये यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

महिंद्रा मराज़ो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा मराज़ो

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience