महिन्द्रा मराज़ो के एम8 वेरिएंट में जुड़ा 8-सीटर का विकल्प
प्रकाशित: जनवरी 15, 2019 02:05 pm । sonny । महिंद्रा मराज़ो
- 23 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा की मराज़ो एमपीवी करीब तीन महीने पहले लॉन्च हुई थी। इसे चार वेरिएंट एम2, एम4, एम6 और एम8 में पेश किया गया। मराज़ो के केवल टॉप वेरिएंट एम8 को 7-सीटर लेआउट में उतारा गया, जबकि बाकी वेरिएंट में 7-सीटर और 8-सीटर का विकल्प रखा गया। अब कंपनी ने एम8 वेरिएंट में भी 8-सीटर का विकल्प जोड़ दिया है। 8-सीटर वर्जन की कीमत 7-सीटर से आठ हजार रूपए ज्यादा है।
महिन्द्रा मराज़ो एम8 में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, नेविगेशन और वॉइस कमांड सपोर्ट करता है। इस में ऑटोमैटिक कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, पावर फोल्डिंग बाहरी शीशे, लैदर सीट अपहोल्स्ट्री, दो यूएसबी पोर्ट, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें और 17 इंच के अलॉय व्हील जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और ऑल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। टॉप वेरिएंट एम8 में रियर कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट में फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
महिन्द्रा मराज़ो की कीमत पहले 9.99 लाख रूपए से 13.9 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच थी। नए साल से इसकी कीमतें बढ़ गई हैं। नई कीमतों के बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। चर्चाएं हैं कि इसकी कीमत 40,000 रूपए तक बढ़ सकती है।
यह भी पढें : महिंद्रा एक्सयूवी300 की बुकिंग हुई शुरू, वेरिएंट और फीचर से जुड़ी जानकारियां भी आई सामने