Login or Register for best CarDekho experience
Login

फिर सामने आई महिन्द्रा केयूवी-100, कैमरे में कैद हुआ इंटीरियर

प्रकाशित: जनवरी 05, 2016 03:30 pm । manishमहिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी

महिन्द्रा अपनी माइक्रो एसयूवी केयूवी-100 को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियो में है। वैसे तो इस कार को कई बार स्पाॅट किया जा चुका है। लेकिन एक बार फिर हमारी एक सहयोगी संस्था ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया है। साथ ही इसकी इंटीरियर की कुछ जानकारी भी सांझा की है।

स्पाई शाॅट्स पर एक नज़र डाले तो केयूवी-100 एक 6 सीटर (5 + 1) कार है। इसके फ्रंट में सिंगल ड्राइवर सीट के बगल में एक बैंच सीट भी दी गई है। इसका सीटिंग स्टाइल डैटसन गो प्लस और फिएट मल्टीप्ला की यादें ताजा करता है। इसके अलावा फ्रंट कंसोल में डेशबोर्ड पर गियर शिफ्टर लगाया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें हैंडब्रेक व वर्टिकल एसी कंट्रोल के लिए पुल हैंडल मशीन लगाई गई है। बेंच सीट होने के बावजूद कार का इंटीरियर स्पेस भी काफी बेहतर रखा गया है। एडवांस फीचर्स में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम व सिंगल बिन्नाकले इंस्ट्रूमेंट कलस्टर को शामिल किया गया है जो मल्टी-इंफोरमेशन डिस्प्ले से जोड़ा गया है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो केयूवी-100 में महिन्द्रा का नया एम-फाल्कन पेट्रोल व डीज़ल इंजन मिलेगा। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर एम-फाल्कन जी80 इंजन आएगा, जो 82पीएस की पावर देगा। इसका पेट्रोल इंजन हुंडई ग्रैंड आई10, मारूति स्विफ्ट व टाटा बोल्ट को कड़ी टक्कर देगा। वहीं इसका 1.2-लीटर एम-फाल्कन जी75 डीज़ल इंजन 77पीएस की पावर जनरेट करेगा।

यह भी पढ़ें

इमेज सोर्सः आॅटोकार इंडिया

m
द्वारा प्रकाशित

manish

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत