• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    कैमरे में कैद हुआ महिन्द्रा केयूवी-100 का सीएनजी अवतार

    संशोधित: दिसंबर 30, 2016 04:30 pm | रचित शैड

    21 Views
    • Write a कमेंट

    महिन्द्रा केयूवी-100 के सीएनजी अवतार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। संभावना है कि इसे अगले साल के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। यह मौजूदा केयूवी-100 से करीब 50,000 रूपए तक महंगा हो सकता है। केयवूी-100 की शुरूआती कीमत 4.58 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।  

    सीएनजी किट वाली केयूवी-100 में 1.2 लीटर का जी80 एम-फाल्कन पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा।

    बात करें मौजूदा केयूवी-100 की तो इसे जनवरी 2016 में लॉन्च किया था। इस कार से फैंस और कंपनी को जितनी उम्मीदें थीं उस पर यह खरी नहीं उतर पाई।

    केयूवी-100 पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में 12-12 वेरिएंट के विकल्प उपलब्ध हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का एम-फाल्कन इंजन लगा है, जो 82 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.2 लीटर का टर्बो इंजन लगा है, जो 77 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं।

    was this article helpful ?

    महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है