• English
  • Login / Register

महिन्द्रा ई2ओ प्लस कल होगी लॉन्च, वेबसाइट हुई लाइव

संशोधित: अक्टूबर 20, 2016 04:11 pm | nabeel | महिंद्रा ई2ओ प्लस

  • 11 Views
  • 2 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

महिन्द्रा शुक्रवार को इलेक्ट्रिक हैचबैक कार ई2ओ प्लस लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसकी वेबसाइट को शुरू कर दिया है और कार की टीज़र इमेज़ जारी की है। ई2ओ प्लस फोर डोर वाली कार होगी। इसकी संभावित कीमत 7.5 लाख से 8 लाख रूपए के बीच रहने की संभावना है।

वैसे तो इसके मुकाबले में कोई कार मौजूद नहीं है लेकिन कीमत के आधार पर इसकी तुलना डीज़ल इंजन वाली मारूति बलेनो, हुंडई एलीट आई-20, होंडा जैज़ और फॉक्सवेगन पोलो से की जा सकती है।

पावर स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अटकलें हैं कि इसमें मौजूदा ई2ओ वाली मोटर मिलेगी। मौजूदा ई2ओ की पावर 25.8 पीएस और टॉर्क 53 एनएम है। कंपनी इस में ई2ओ का क्विक चार्जिंग फीचर भी दे सकती है। यह फीचर एक घंटे में बैटरी को फुल चार्ज कर देता है। इसके अलावा सामान्य चार्जिंग फीचर से बैटरी को फुल चार्ज होने में चार घंटे लगते हैं, वहीं महिन्द्रा के सोलर चार्जिंग पॉइंट 'सन2कार' स्टेशन में बैटरी को फुल चार्ज होने में 10 घंटे लगेगें।

डिजायन की बात करें तो यह काफी हद तक मौजूदा ई2ओ जैसी ही है। हालांकि थोड़े-बहुत बदलाव यहां जरूर देखने को मिलेंगे। इसकी अगली ग्रिल पर वर्टिकल क्रोम बार का इस्तेमाल किया गया है। ई2ओ प्लस के पिछले दरवाजों के हैंडल्स को शेवरले बीट की तरह सी-पिलर पर दिया गया है। इसके अलावा यहां नए प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, रियर स्पॉइलर और नए एलईडी टेललैंप्स भी देखने को मिलेंगे।


केबिन में ध्यान दें तो इसका डैशबोर्ड पहले जैसा होगा। फीचर के तौर इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ स्मार्टफोन इंटीग्रेशन और नेविगेशन सिस्टम मिलेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

महिंद्रा ई2ओ प्लस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience