• English
  • Login / Register

महिंद्रा ने बढ़ाए अपनी एसयूवी कारों के दाम, 63,000 रुपये तक हुईं महंगी

संशोधित: अप्रैल 15, 2022 11:27 am | भानु | महिंद्रा एक्सयूवी700

  • 446 Views
  • Write a कमेंट

नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने के साथ कई कार मैन्युफैक्चरर्स ने अपनी कारों की प्राइस बढ़ाना शुरू कर दिया है जिसमें महिंद्रा भी शामिल है। कंपनी ने अपने लाइनअप में मौजूद एसयूवी कारों की कीमत में 10,000 रुपये से लेकर अधिकतम 63,000 रुपये तक का इजाफा कर दिया है। इन मॉडल्स में थार और एक्सयूवी700 भी शामिल है जिनका वेटिंग पीरियड भी और लंबा हो गया है। इनके अलावा बोलेरो,स्कॉर्पियो और एक्सयूवी300 की कीमतों में भी इजाफा किया गया है। 

14 अप्रैल से कंपनी के उन सभी मॉडल्स पर बढ़ी हुई कीमतें लागू रहेंगी जिनकी डिलीवरी कस्टमर्स को अभी नहीं मिली है। महिंद्रा ने कीमत बढ़ने के पीछे के कारणों का कोई विशेष खुलासा नहीं किया है। मगर इसके पीछे मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ने को एक बड़ा कारण माना जा सकता है। कंपनी के किस मॉडल के कौनसे वेरिएंट की कीमत में इजाफा हुआ है ये भी अभी सामने नहीं आया है। ऐसे में ज्यादा जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर अपडेटेड रहें। 

बता दें कि महिंद्रा के लाइनअप में  फिलहाल 9 कारें शामिल है जिनमें एक्सयूवी700,अल्टुरस जी4,थार,स्कॉर्पियो,एक्सयूवी300,केयूवी100 एनएक्सटी,मराजो,बोलेरो और बोलेरो निओ शामिल है। कंपनी इस समय स्कॉर्पियो एसयूवी के न्यू जनरेशन मॉडल को तैयार करने में जुटी है जिसका 2023 की शुरूआत तक डेब्यू हो सकता ​है और वहीं एक्सयूवी300 के इलेक्ट्रिक अवतार को भी 2023 के तीसरे या चौथे क्वार्टर तक लॉन्च किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें:एडवेंचर के शौकीनों के लिए बेस्ट चॉइस हैं ये अफोर्डेबल 4डब्ल्यूडी और एडब्ल्यूडी कारें

जुलाई में महिंद्रा के नए इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट शोकेस भी होने जा रहे हैं जिसके बाद 2025 से कंपनी इन इलेक्ट्रिक कारों की सीरीज लॉन्च करना शुरू करेगी। 

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience