Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा बोलो नियो प्लस Vs महिंद्रा बोलेरो नियो: दोनों के बीच इन 3 बड़े अंतर पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: अप्रैल 17, 2024 06:50 pm । भानुमहिंद्रा बोलेरो नियो

महिंद्रा बोलेरो नियो के 9 सीटर वेरिएंट महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को हाल ही में लॉन्च किया गया है। महिंद्रा बोलेरो नियो का ये एक्सटेंडेड वर्जन दो वेरिएंट्स: पी4 और पी10 में उपलब्ध है। एडिशनल सीट्स और ज्यादा लंबे साइज के अलावा 7 सीटर बोलेरो नियो के मुकाबले फीचर्स और पावरट्रेन के मामले में भी बोलेरो नियो प्लस थोड़ी अलग है। इनकी डीटेल्स कुछ इस प्रकार से है:

डायमेंशन

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

महिंद्रा बोलेरो नियो

लंबाई

4400 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

चौड़ाई

1795 मिलीमीटर

1795 मिलीमीटर

ऊंचाई

1812 मिलीमीटर

1817 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2680 मिलीमीटर

2680 मिलीमीटर

सीटिंग कॉन्फिग्रेशन

7 सीटर

9 सीटर

बोलेरो नियो के मुकाबले बोलेरो नियो प्लस 515 मिलीमीटर लंबी है जबकि दोनों कारों की चौड़ाई और व्हीलबेस समान है। दोनों में से सबसे लंबी बोलेरो नियो प्लस में एलॉन्गेटेड साइड फेंसिंग जंप सीट्स दी गई है जिससे ये एक 9 सीटर एसयूवी बनती है। हालांकि नियो 7 सीटर इसके 9 सीटर वर्जन से थोड़ी ऊंची है।

फीचर्स में अंतर

दोनों एसयूवी कारों के बीच फीचर्स के मोर्चे पर जो दो बड़े अंतर है वो है इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल। बोलेरो नियो प्लस में 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है मगर इसमें क्रूज कंट्रोल नहीं दिया गया है। दूसरी तरफ बोलेरो नियो में इससे छोटा 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और इसमें क्रूज कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है जो हाईवे पर लंबे सफर के दौरान काफी काम आता है।

इंजन और ट्रांसमिशन

बोलेरो नियो के मुकाबले बोलेरो नियो प्लस में ज्यादा कैपेसिटी वाला डीजल इंजन दिया गया है। दोनों कारों का इंजन स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशन

बोलेरो नियो प्लस

बोलेरो नियो

इंजन

2.2-लीटर डीजल

1.5-लीटर डीजल

पावर

120 पीएस

100 पीएस

टॉर्कः

280 एनएम

260 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

बोलेरो नियो के 9 सीटर वर्जन में ना केवल ज्यादा पावरफुल डीजल इंजन दिया गया है बल्कि इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया गया है।

कीमत और वेरिएंट्स

बोलेरो नियो प्लस

बोलेरो नियो

11.39 लाख रुपये से लेकर 12.49 लाख रुपये

9.90 लाख रुपये से लेकर 12.15 लाख रुपये

कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार

बोलेरो नियो प्लस दो वेरिएंट्स: पी4 और पी10 में उपलब्ध है तो वहीं बोलेरो नियो 4 वेरिएंट्स: एन4, एन8, एन10, और एन10 (ओ) में उपलब्ध है। दोनों एसयूवी कारें महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन के एक अफोर्डेबल ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध रहेगी।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 663 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा बोलेरो नियो पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
Rs.9.98 - 17.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत