महिंद्रा का फ्री सर्विस कैंप शुरू, मिल ेंगे ये फायदे
प्रकाशित: मार्च 04, 2019 03:37 pm । dhruv
- 207 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा ने अपने ग्राहकों के लिए नि:शुल्क मेगा सर्विस कैंप शुरू किया है। यह सर्विस कैंप 4 मार्च 2019 से शुरू हो चुका है जो 12 मार्च 2019 तक चलेगा। इस कैंप में 75-पॉइंट तक कार की फ्री जांच करने के अलावा लेबर चार्ज और स्पेयर पार्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है।
इस सर्विस कैंप का फायदा महिन्द्रा के सभी ग्राहक ले सकते हैं। अगर आपके पास बोलेरो, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी500, मराज़ो, अल्टुरस जी4, एक्सयूवी300, टीयूवी300, केयूवी100, थार, ज़ायलो, नूवोस्पोर्ट, क्वांटो, वेरिटो, वेरिटो वाइब, लोगन या रेक्सटन कार है तो आप महिंद्रा के नजदीकी ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर पर जाकर इस कैंप का फायदा ले सकते हैं। नि:शुल्क सर्विस कैंप में महिंद्रा कारों के पुर्जों और लेबर चार्ज पर भारी छूट भी मिलेगी। सर्विस कैंप के दौरान प्रशिक्षित टेक्निशियन द्वारा कारों का मुफ्त चैकअप किया जाएगा।
देशभर के मुख्य शहरों में महिंद्रा के करीब 600 सर्विस सेंटर हैं। फ्री सर्विस कैंप के लिए ग्राहक महिंद्रा की 24x7 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-209-6006 पर कॉल कर अपॉइन्टमेंट बुक करा सकते हैं।
यह भी पढें : जिनेवा मोटर शो-2019 में इन कारों पर रहेगी सबकी नज़र