Login or Register for best CarDekho experience
Login

मेड-इन-इंडिया मारुति सुजुकी जिम्नी नोमेड को जापान में मिली 50,000 बुकिंग

प्रकाशित: फरवरी 05, 2025 10:32 am । स्तुति
199 Views

सुजुकी ने जापान में जिम्नी नोमेड के ऑर्डर लेने कुछ समय के लिए रोक दिए हैं

  • मेड-इन-इंडिया 5-डोर मारुति जिम्नी को जापान में 'जिम्नी नोमेड' नाम से बेचा जाता है।

  • जापान में यह गाड़ी दो नए एक्सटीरियर कलर ऑप्शन : शिफॉन आइवरी मेटेलिक और जंगल ग्रीन में उपलब्ध है।

  • केबिन के अंदर इसमें ब्लैक और ग्रे ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री दी गई है, जबकि इसका बाकी केबिन लेआउट जिम्नी भारतीय मॉडल के जैसा है।

  • भारतीय वर्जन के मुकाबले जिम्नी जापान वर्जन में हीटेड ओआरवीएम्स और फ्रंट सीट, और एडीएएस जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।

  • मारुति जिम्नी 5-डोर जापान वर्जन की कीमत 14.86 लाख रुपए से 15.41 लाख रुपए (भारतीय करेंसी के मुताबिक) के बीच है।

मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर जापान में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी का नाम 'जिम्नी नोमेड' रखा गया है। जापान में बेची जाने वाली 5-डोर जिम्नी को भारत में ही तैयार किया गया है। भारतीय वर्जन के मुकाबले इसमें कई अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, साथ ही इसमें नए एक्सटीरियर कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं। जापान में जिम्नी नोमेड को लॉन्च हुए केवल एक सप्ताह हुआ है और इसे अब तक लगभग 50,000 बुकिंग मिल चुकी हैं।

सुजुकी जापान ने जिम्नी नोमेड कार की ज्यादा डिमांड के चलते कुछ समय के लिए इसकी बुकिंग लेनी भी रोक दी गई है। कंपनी का कहना है कि वह बुकिंग दोबारा शुरू करने से पहले ऑर्डर की गई यूनिट्स की डिलीवरी को पूरा करने का प्रयास कर रही है।

जिम्नी नोमेड से जुड़ी अन्य जानकारी

चूंकि 5-डोर जिम्नी नोमेड को भारत से जापान में एक्सपोर्ट किया गया है, ऐसे में इसकी डिजाइन में कोई अंतर नहीं है। फर्क केवल इतना है कि जिम्नी जापान वर्जन में दो नए कलर ऑप्शन शिफॉन आइवरी मेटेलिक (ब्लैक रूफ के साथ) और जंगल ग्रीन ऑप्शन शामिल किए गए हैं। सुजुकी ने भारतीय मॉडल वाला सिग्नेचर कलर काइनेटिक येलो इसमें शामिल नहीं किया है।

जिम्नी 5-डोर जापान वर्जन में भारतीय मॉडल जैसा डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है। हालांकि, जापान मॉडल में सीट अपहोल्स्ट्री को ग्रे और ब्लैक कलर में दिया गया है। जिम्नी जापान वर्जन में इकलौता अंतर टचस्क्रीन का है जो कि साइज में भारतीय वर्जन के मुकाबले छोटी है।

फीचर

सुजुकी जिम्नी नोमेड में हीटेड ओआरवीएम्स (आउटसाइड रियर व्यू मिरर) और फ्रंट सीटें, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसकी सेफ्टी लिस्ट भी भारतीय वर्जन जैसी है, इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), हिल-होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल और सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। जिम्नी जापान वर्जन में अतिरिक्त फीचर के तौर पर एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है।

जिम्नी भारतीय वर्जन वाला इंजन

सुजुकी जिम्नी नोमेड में मारुति जिम्नी भारतीय वर्जन वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। हालांकि, यह इंजन जिम्नी 5-डोर जापान वर्जन में थोड़ी कम परफॉरमेंस देता है। यहां देखें इसके स्पेसिफिकेशन :-

मॉडल

जिम्नी नोमेड जापान वर्जन

मारुति जिम्नी भारतीय वर्जन

इंजन

1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

102 पीएस

105 पीएस

टॉर्क

130 एनएम

134 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी, 4-स्पीड एटी

ड्राइवट्रेन

4-व्हील-ड्राइव

एटी - टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

प्राइस व मुकाबला

जिम्नी नोमेड जापान वर्जन

मारुति जिम्नी भारतीय वर्जन

2,651,000 येन से 2,750,000 येन (भारतीय करेंसी के मुताबिक - 14.86 लाख रुपए से 15.41 लाख रुपए)

12.74 लाख रुपए से 14.95 लाख रुपए

भारत में मारुति जिम्नी का मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से है।

Share via

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत