• English
  • Login / Register

क्या खासियतें समाई हैं लेक्सस यूएक्स में, जानिये यहां...

प्रकाशित: मार्च 13, 2018 06:41 pm । raunakलेक्सस यूएक्स

  • 27 Views
  • Write a कमेंट

Lexus UX

लेक्सस ने जिनेवा मोटर शो-2018 में अपनी एंट्री-लेवल एसयूवी यूएक्स से पर्दा उठाया है। इसके कॉन्सेप्ट को पहली बार पेरिस मोटर शो-2016 में दिखाया गया था। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स1, मर्सिडीज़-बेंज जीएलए और ऑडी क्यू3 से होगा। क्या खासियतें समाई हैं लेक्सस यूएक्स में, जानेंगे यहां...

Lexus UX

डिजायन

लेक्सस ने कुछ दिनों पहले यूएक्स एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल की तस्वीरें और वीडियो जारी किया था। इसका डिजायन काफी आकर्षक और दमदार नज़र आ रहा है।

Lexus UX

शुरूआत करते हैं आगे वाले हिस्से... आगे की तरफ स्पिंडल ग्रिल दी गई है, जिसे नए ब्लॉक शेप पेटर्न में रखा गया है। ग्रिल के दोनों ओर हैडलाइटें दी गई हैं, इनके ऊपर की तरफ एरो शेप वाली डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें लगी हैं। राइडिंग के लिए इस में 17 और 18 इंच के व्हील आएंगे।

Lexus UX

पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां कनेक्टेड टेललैंप्स दिए गए हैं, जो एक हिस्से से शुरू होकर दूसरे हिस्से तक जाते हैं। कंपनी के अनुसार इस में 120 एलईडी लाइटें लगी हैं।

Lexus UX

Lexus UX

बाहरी डिजायन की तरह केबिन भी काफी पसंद आने वाला है। इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लेक्सस की फ्लैगशिप सेडान एलएस से प्रेरित है। इस में एनालॉग घड़ी दी गई है, जिसे इंफोटेंमेंट सिस्टम के साइड में पोजिशन किया गया है।

Lexus UX

कद-काठी

  लेक्सस यूएक्स मर्सिडीज़ जीएलए ऑडी क्यू3 बीएमडब्ल्यू एक्स1
लंबाई 4495 एमएम 4424 एमएम 4388 एमएम 4439 एमएम
चौड़ाई 1840 एमएम 1804 एमएम 1831 एमएम 1821 एमएम
ऊंचाई 1520 एमएम 1494 एमएम 1608 एमएम 1612 एमएम
व्हीलबेस 2640 एमएम 2699 एमएम 2603 एमएम 2670 एमएम

प्लेटफार्म

Lexus UX

लेक्सस यूएक्स को नए ग्लोबल आर्किटेक्चर-सी (जीए-सी) प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। यह टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (टीएनजीए) का अपडेट प्लेटफार्म है। टीएनजीए प्लेटफार्म पर टोयोटा प्रियस बनी है। लेक्सस यूएक्स के साइड डोर, फेंडर, बोनट और रियर डोर समेत कई चीजों को मजबूत पर कम वज़नी एल्यूमिनियम से तैयार किया जाएगा।

इंजन और परफॉर्मेंस

लेक्सस यूएक्स में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन, हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगा। इस में टोयोटा का नया डायरेक्ट-शिफ्ट सीवीटी ट्रांसमिशन आएगा। यही गियरबॉक्स यूएक्स के रेग्यूलर पेट्रोल वेरिएंट यूएक्स200 में भी मिलेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी कंपनी केवल हाइब्रिड मॉडल को भारत में उतारेगी।

  लेक्सस यूएक्स 250एच ऑडी क्यू3 मर्सिडीज़ जीएलए
इंजन क्षमता 2.0 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड 1.4 लीटर टर्बो 2.0 लीटर टर्बो
पावर 178 पीएस 150 पीएस 183 पीएस
टॉर्क --- 250 एनएम 300 एनएम
गियरबॉक्स ई-सीवीटी 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटो 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटो
ड्राइव ऑल-व्हील-ड्राइव फ्रंट-व्हील ड्राइव फ्रंट-व्हील ड्राइव
  • ऑडी क्यू3 और मर्सिडीज़ जीएलए में डीज़ल इंजन का विकल्प भी रखा गया है। डीज़ल इंजन वाली ऑडी क्यू3 में ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी मौजूद है। मर्सिडीज़ जीएलए के एएमजी वर्जन में भी ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है।
  • बीएमडब्ल्यू एक्स1 केवल डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। इस में भी ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प रखा गया है।

भारत में कब आएगी लेक्सस यूएक्स ?

Lexus UX

लेक्सस की दूसरी कारों की तरह यूएक्स एसयूवी भी पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन में आएगी। लेक्सस यूएक्स को साल के आखिर तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसे 2019 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। शुरूआत में इसका हाइब्रिड वर्जन उतारा जा सकता है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसकी कीमत 40 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।

यह भी पढें : भारत में लॉन्च हुई लेक्सस एलएस 500एच, कीमत 1.77 करोड़ रूपए

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

लेक्सस यूएक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience