Login or Register for best CarDekho experience
Login

सबसे पहले मॉरिशस जाएगी क्विड, जल्द शुरू होगा निर्यात

संशोधित: मार्च 09, 2016 04:06 pm | sumit | रेनॉल्ट क्विड 2015-2019

भारतीय बाजार में धमाल मचाने वाली रेनो की क्विड अपनी विदेशी पारी के लिए लगभग तैयार है। खबरें हैं कि क्विड को सबसे पहले मॉरिशस में उतारा जाएगा। जल्द ही इसका निर्यात शुरू होने वाला है। पहले इसकी अंतरराष्ट्रीय पारी श्रीलंका से शुरू होने की उम्मीद थी।

रेनो की योजना क्विड को अफ्रीकी और दक्षिण अमेरिकी देशों के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और पाकिस्तान में भी उतारने की है। इसके लिए कंपनी बारीकी से निर्यात की योजना बना रही है। इन देशों की अर्थव्यवस्था और क्विड की कीमत को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह बिक्री के अच्छे आंकड़े पा सकती है।

भारत में मौजूद क्विड 800सीसी के इंजन के साथ आती है। यह इंजन 53 बीएचपी की पावर और 72 एनएम का टॉर्क देता है। क्विड इस सेगमेंट में पहले से मौजूद ऑल्टो 800 और हुंडई इयॉन को कड़ी टक्कर दे रही है। जल्द ही क्विड को 1000 सीसी के पावरफुल इंजन और ऑटोमैटिक (एएमटी) गियरबॉक्स के साथ उतारा जाना है। नए इंजन के साथ आने वाली क्विड का मुकाबला ऑल्टो के-10 और 1000सीसी वाली हुंडई इयॉन से होगा।

यह भी पढ़ें : रेनो क्विडः क्यों इतनी सफल है यह कार, जानें

s
द्वारा प्रकाशित

sumit

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत