किया मोटर्स की नई एमपीवी कार भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, मारुति अर्टिगा और महिंद्रा मराजो को दे सकती है टक्कर

प्रकाशित: अप्रैल 06, 2021 02:29 pm । सोनू

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट
  • किया की नई एमपीवी कार को पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
  • इसे 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
  • यह 6 सीटर और 7 सीटर लेआउट में आ सकती है।
  • इसमें सेल्टोस वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। 
  • इस किया कार की प्राइस 10 लाख से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Kia MPV

किया मोटर्स इन दिनों एक नई एमपीवी कार पर काम कर रही है। भारत में इस अपकमिंग कार को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस गाड़ी को 2022 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। इसे 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जा सकता है।

किया की यह कार कवर से ढ़की हुई थी। तस्वीर में हम इसके पतले एलईडी डीआरएल, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और बॉडी क्लेडिंग की झलक देख सकते हैं। तस्वीर को देखकर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह एक एमपीवी कार होगी, लेकिन इसके डिजाइन एलीमेंट काफी हद तक सेल्टोस और सोनेट वाले ही हैं।

Kia MPV

इसमें सेल्टोस वाले फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एयर प्यूरीफायर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग, वेंटिलेटेड और पावर ड्राइवर सीट समेत कई फीचर शामिल हैं।

इस एमपीवी कार में सेल्टोस एसयूवी वाले ही 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। सेल्टोस का पेट्रोल इंजन 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं डीजल इंजन का पावर आउटपुट 115पीएस और टॉर्क 250 एनएम है। दोनों इंजन के साथ इस गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिल सकता है, वही पेट्रोल मॉडल में आईवीटी और डीजल मॉडल में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी रखा जा सकता है। किया सेल्टोस में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है जो 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। चर्चाएं हैं कि कंपनी यह इंजन भी इस एमपीवी गाड़ी में दे सकती है।

Kia MPV

इसे मारुति अर्टिगा/एक्सएल6 और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बीच पोजिशन किया जाएगा। इसकी प्राइस 10 लाख से 15 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन महिंद्रा मराजो से होगा।

यह भी पढ़ें : किया सेल्टोस व सोनेट कार के कुछ वेरिएंट्स जल्द होंगे बंद

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience