Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो 2020 में किया एक्सीड हुई शोकेस, मारुति एस-क्रॉस को देगी टक्कर

प्रकाशित: फरवरी 11, 2020 12:49 pm । स्तुतिकिया xceed

किया मोटर्स (Kia Motors) ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी दूसरी कार कार्निवल एमपीवी (Carnival MPV) को लॉन्च किया था। इसी इवेंट में कंपनी ने अपनी नई क्रॉसओवर कार एक्सीड (Xceed) को भी शोकेस किया है। यह सीड हैचबैक का क्रॉसओवर वर्जन है जिसे भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि सीड हैचबैक वर्तमान में केवल अंतरराष्ट्रीय बाजार में ही उपलब्ध है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह कार तीन टर्बो पेट्रोल इंजन- 1.0-लीटर 3-सिलेंडर, 1.4-लीटर 4-सिलेंडर और 1.6-लीटर 4-सिलेंडर में उपलब्ध है। ये इंजन क्रमशः 120 पीएस/172एनएम, 140 पीएस/242 एनएम और 204 पीएस/265 एनएम का पावर आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें 1.6-लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है। सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। वहीं, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन छोड़कर बाकी सभी के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डिसीटी) का ऑप्शन भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें : किया कार्निवल इमेज गैलरी: जानिए कैसा है इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर

किया एक्सीड एक फीचर लोडेड कार है। इसमें सेल्टोस और कार्निवल की तरह ही किया की यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। इसकी फीचर लिस्ट में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च हुई किया कार्निवल, कीमत ₹24.95 लाख से शुरू

इसके अलावा इस 5-सीटर कार में हीटेड ओआरवीएम, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और हीटेड विंडशील्ड के साथ-साथ हीटेड व वेंटिलेटेड फ्रंट-रियर सीट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। पैसेंजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें मल्टीपल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीटबेल्ट अलर्ट और ओवरस्पीड अलर्ट समेत कई काम के फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : मारुति विटारा ब्रेज़ा के टक्कर में किया उतारेगी सॉनेट एसयूवी, ऑटो एक्सपो 2020 में हुई शोकेस

इस अपकमिंग कार की लंबाई 4.3 मीटर होगी। इस लिहाज से इसका साइज़ सेल्टोस के बराबर होगा। कंपनी ने फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग का खुलासा नहीं किया है। यदि कंपनी भारत में इसे लॉन्च करती है तो इस सीड बेस्ड क्रॉसओवर का कंपेरिजन मारुति सुजुकी एस-क्रॉस (Maruti Suzuki S-Cross) से होगा।

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में किया सेल्टोस एक्स-लाइन कॉन्सेप्ट कार हुई पेश

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 685 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया xceed पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया xceed

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत