किआ सिरोस एसयूवी भारत में कल होगी लॉन्च
प्रकाशित: जनवरी 31, 2025 11:42 am । स्तुति । किया सिरोस
- 1.7K Views
- Write a कमेंट
किआ सिरोस प्रीमियम सब-4 मीटर एसयूवी कार है जिसे कंपनी के लाइनअप में सोनेट और सेल्टोस के बीच में पोजिशन किया जाएगा
- किआ सिरोस की बुकिंग 25,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ फिलहाल जारी है, जबकि इसकी डिलीवरी मिड-फरवरी में शुरू होगी।
-
एक्सटीरियर हाइलाइट में ऑल-एलईडी लाइटिंग, 17-इंच अलॉय व्हील्स और फ्लश टाइप डोर हैंडल्स शामिल हैं।
-
इस एसयूवी कार में ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट व रियर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
इसमें सोनेट वाले 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।
-
किआ सिरोस कार की कीमत 9.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
किआ सिरोस से भारत में दिसंबर 2024 में पर्दा उठा था और फिर इस गाड़ी को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था। अब सिरोस कार भारत में कल लॉन्च होने जा रही है। यह किआ की नई एसयूवी कार है जिसे कंपनी के लाइनअप में सोनेट और सेल्टोस के बीच में पोजिशन किया जाएगा। किआ सिरोस एसयूवी छह वेरिएंट : एचटीके, एचटीके (ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस और एचटीएक्स प्लस (ओ) में आएगी। इस गाड़ी की बुकिंग फिलहाल जारी है, जबकि इसकी डिलीवरी मिड-फरवरी से शुरू होगी। किआ सिरोस कार में क्या कुछ मिलेगा खास डालेंगे इस पर एक नजर :-
एक्सटीरियर
इस गाड़ी की डिजाइन दूसरी एसयूवी कारों की तरह बॉक्सी है और यह बड़ी किआ ईवी9 से काफी इंस्पायर्ड है। आगे की तरफ इसमें वर्टिकल स्टैक्ड 3-पॉड एलईडी हेडलाइट और एलईडी डीआरएल्स दी गई हैं।
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें बड़े विंडो पैनल, सी-पिलर के पास विंडोलाइन पर किंक, 17-इंच अलॉय व्हील्स पर स्क्वायर व्हील आर्क और फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें स्लीक एल-शेप्ड एलईडी लाइट, सिल्वर फिनिश्ड स्किड प्लेट के साथ चौड़ा बंपर और फ्लैट टेलगेट दिया गया है।
इंटीरियर व फीचर
सिरोस कार के केबिन में ड्यूल-टोन कलर थीम (वेरिएंट अनुसार) के साथ लैदर सीट अपहोल्स्ट्री और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इस एसयूवी कार में ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), पैनोरमिक सनरूफ, और वेंटिलेटेड फ्रंट व रियर सीटें जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल्स के लिए 5-इंच स्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट, साइड व रियर पार्किंग सेंसर समेत कई एडीएएस फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : किआ सिरोस में स्कोडा कायलाक के मुकाबले मिलेगा इन 10 फीचर का एडवांटेज, देखिए पूरी लिस्ट
इंजन ऑप्शन
किआ सिरोस एसयूवी में सोनेट वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-
स्पेसिफिकेशन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
120 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
172 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
प्राइस व कंपेरिजन
किआ सिरोस कार की कीमत 9.7 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला स्कोडा कायलाक, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और टाटा नेक्सन जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कार से रहेगा।