किआ सिरोस 19 दिसंबर को होगी शोकेस, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खास
संशोधित: दिसंबर 16, 2024 01:20 pm | स्तुति | किया सिरोस
- 193 Views
- Write a कमेंट
किआ सिरोस बॉक्सी डिजाइन और प्रीमियम केबिन के साथ आएगी
किआ इंडिया अपनी नई कार सिरोस से 19 दिसंबर को पर्दा उठाएगी। किआ के लाइनअप में इस गाड़ी को सोनेट और सेल्टोस के बीच में पोजिशन किया जाएगा। इस अपकमिंग कार की तस्वीरें भी कई बार सामने आ चुकी है। नई किआ सिरोस कार में क्या कुछ मिलेगा खास जानेंगे इसके बारे में आगे:
बॉक्सी एक्सटीरियर डिजाइन
हाल ही में सामने आए टीजर से संकेत मिले हैं कि इसमें किआ कार्निवल और किआ ईवी9 से इंस्पायर्ड बॉक्सी शेप मिलेगा। जारी हुए डिजाइन स्केच के अनुसार, इसमें बड़े विंडो पैनल्स, सी-पिलर के पास किंक बेल्टलाइन, स्क्वायर व्हील आर्क, दमदार शोल्डर लाइन और फ्लश टाइप डोर हैंडल्स दिए जाएंगे। आगे की तरफ इसमें वर्टिकल स्टैक्ड 3-पॉड एलईडी हेडलाइट और एलईडी डीआरएल्स मिलेंगी। अनुमान है कि इसमें आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) पर टर्न इंडिकेटर दिए जा सकते हैं। इस गाड़ी में स्लीक एल-शेप्ड टेललाइट, लंबी रूफ रेल्स और फ्लैट टेलगेट दिया जाएगा जो इसके बॉक्सी लुक को पूरा करेगा।
फीचर लोडेड केबिन
सिरोस एसयूवी के इंटीरियर से फिलहाल पर्दा उठना बाकी है, लेकिन सामने आए टीजर के अनुसार केबिन के अंदर इसमें ब्लैक और ग्रे कलर थीम, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फाइटर जेट जैसा गियर लीवर दिया जा सकता है। कंपनी ने इसमें पैनोरमिक सनरूफ का मिलना भी कंफर्म कर दिया है। अनुमान है कि इसमें ड्यूल-डिस्प्ले सेटअप, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), रिवर्स कैमरा और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर मिल सकते हैं।
इंजन ऑप्शन
इस एसयूवी कार में सोनेट सबकॉम्पेक्ट एसयूवी वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं, जिसकी डिटेल कुछ इस प्रकार है:
इंजन |
1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
83 पीएस |
120 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
115 एनएम |
172 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एमटी |
6-स्पीड आईएमटी*, 7-स्पीड डीसीटी^ |
6- स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी*, 6-स्पीड एटी |
*आईएमटी = क्लचलैस मैनुअल ट्रांसमिशन
^डीसीटी = ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
प्राइस व कंपेरिजन
किआ सिरोस कार की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन/कर्व, हुंडई वेन्यू/क्रेटा, किआ सोनेट/सेल्टोस और मारुति ब्रेजा/ग्रैंड विटारा से रहेगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful