किआ सिरोस एचटीके vs हुंडई एक्सटर एसएक्स(ओ) कनेक्ट मैनुअल: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
प्रकाशित: दिसंबर 25, 2024 02:51 pm । भानु । किया सिरोस
- 999 Views
- Write a कमेंट
किआ सिरोस से हाल ही में पर्दा उठाया गया है जिसका किआ की फ्लैगशिप एसयूवी किआ ईवी9 जैसा बॉक्सी डिजाइन है। इसके बॉक्सी डिजाइन को हुंडई एक्सटर से भी कंपेयर किया जा सकता है जो सिरोस से नीचे पोजिशन की गई है और जिसका मुकाबला टाटा पंच से है। किआ सिरोस की शुरूआती कीमत हुंडई एक्सटर के टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) कनेक्ट वेरिएंट की कीमत के आसपास हो सकती है। ऐसे में कौनसी कोरियन एसयूवी आपके लेनी चाहिए? जानिए आगे:
कीमत
किआ सिरोस एचटीके |
हुंडई एक्सटर एसएक्स(ओ) कनेक्ट एमटी |
9.70 लाख रुपये (संभावित) |
9.56 लाख रुपये |
कीमत एक्स शोरूम,नई दिल्ली के अनुसार
जैसा कि हमनें पहले भी बताया कि सिरोस के बेस वेरिएंट की कीमत एक्सटर के टॉप मैनुअल मॉडल के बराबर हो सकती है।
डायमेंशंस
|
किआ सिरोस |
हुंडई एक्सटर |
अंतर |
लंबाई |
3,995 मिलीमीटर |
3,815 मिलीमीटर |
+ 180 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1,805 मिलीमीटर |
1,710 मिलीमीटर |
+ 95 मिलीमीटर |
उंचाई |
1,680 मिलीमीटर |
1,631 मिलीमीटर |
+ 49 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2,550 मिलीमीटर |
2,450 मिलीमीटर |
+ 100 मिलीमीटर |
किआ सिरोस एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो हुंडई एक्सटर के मुकाबले हर मायनों में ज्यादा बड़ी है। ऐसे में हुंडई एक्सटर के मुकाबले सिरोस के केबिन में ज्यादा स्पेस भी मिलेगा।
पावरट्रेन ऑप्शंस
किआ सिरोस एचटीके और हुंडई एक्सटर एसएक्स (ओ) कनेक्ट में सिंगल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है जिसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
|
किआ सिरोस एचटीके |
हुंडई एक्सटर एसएक्स(ओ) कनेक्ट मैनुअल |
इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन |
पावर |
120 पीएस |
82 पीएस |
टॉर्क |
172 एनएम |
114 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड मैनुअल |
5-स्पीड मैनुअल |
यहां परफॉर्मेंस के मोर्चे पर भी सिरोस ज्यादा पावरफुल और ज्यादा टॉर्क देने वाली कार है जिसका एक्सटर के मुकाबले पावर एवं टॉर्क आउटपुट 38 पीएस और 58 एनएम ज्यादा है। किआ की इस सब 4 मीटर एसयूवी कार में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जो हाईवे क्रूजिंग के लिहाज से अच्छा है।
हालांकि, एक्सटर के एसएक्स (ओ) कनेक्ट वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है जिसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,दिल्ली) है।
|
किआ सिरोस एचटीके |
हुंडई एक्सटर एसएक्स (ओ) कनेक्ट |
एक्सटीरियर |
|
|
इंटीरियर |
|
|
कंफर्ट फीचर्स |
|
|
इंफोटेनमेंट |
|
|
सेफ्टी |
|
|
- दोनों एसयूवी कारों में हैलोजन हेडलैंप, डुअल-टोन केबिन, सेमी-लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, 4 स्पीकर और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स कॉमन है। इसके अलावा दोनों कारों में 6 एयरबैग, रियरव्यू कैमरा, टीपीएमएस, ईएससी, सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स कॉमन है। ध्ण्
- हालांकि,एक्सटर एसएक्स (ओ) कनेक्ट में 15 इंच के अलॉय व्हील, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, एक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो एसी और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स दिए गए हैं जबकि सिरोस एचटीके में ये फीचर्स नहीं दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें कूल्ड ग्लवबॉक्स,रियर वायपर और वॉशर और ड्युअल कैमरा डैशकैम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
- दूसरी तरफ सिरोस एचटीके में फ्लश टाइप डोर हैंडल्स,12.3 इंच टचस्क्रीन और फ्रंट पर्किंग सेंसर का फीचर एडवांटेज भी मिलता है।
निष्कर्ष
किआ सिरोस का डिजाइन काफी अलग है जो कि इसकी एक कमी भी लग सकती है या फिर इसके फेवर में भी जा सकता है। इसके एंट्री लेवल एचटीके वेरिएंट में हेलोजन हेडलाइट्स और स्टील व्हील्स जैसे बेसिक फीचर्स ही दिए गए हैं मगर इसके टॉप वेरिएंट्स में फ्लश टाइप डोर हैंडल्स और 12.3 इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो एक्सटर के टॉप वेरिएंट में मौजूद नहीं है। एक्सटर के मुकाबले ये कार बड़ी है और इसमें पावरफुल इंजन भी दिया गया है। यदि आप भीड़ से अलग एसयूवी ढूंढ रहे हैं जिसके डायमेंशंस बेहतर हो और उसमें थोड़ा पावरफुल इंजन भी दिया गया हो और फीचर्स के मोर्चे पर भी वो काफी अच्छी हो तो आपको सिरोस एचटीके चुनना चाहिए।
दूसरी तरफ एक्सटर में एलईडी टेललाइट्स,अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और इसका डिजाइन भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसमें सनरूफ,वायरलेस फोन चार्जर,ऑटो एसी,ड्यअल कैमरा डैशकैम और यहां तक कि रियर वायपर और वॉशर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यदि आपकी फैमिली छोटी है और उन्हें एक ज्यादा फीचर लोडेड कार चाहिए तो आप एक्सटर एसएक्स (ओ) कनेक्ट मैनुअल को चुन सकते हैंं
इनमें से किसे चुनेंगे आप और क्यों? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।