• English
    • Login / Register

    किआ सिरोस कार को इन एक्सटीरियर और इंटीरियर एसेसरीज से बनाएं और भी खास, देखिए पूरी लिस्ट

    प्रकाशित: मार्च 07, 2025 01:39 pm । स्तुतिकिया सिरोस

    • 706 Views
    • Write a कमेंट

    किआ सिरोस कार के साथ डेकल्स और कार कवर जैसी एक्सटीरियर एसेसरीज मिल रही है, जबकि इंटीरियर एसेसरीज में सिल गार्ड, फ्लोर मैट और सीट कवर शामिल हैं

    किआ सिरोस भारत की नई मास-मार्केट कार है। इस गाड़ी की शेप बॉक्सी है और इसकी डिजाइन दूसरी सब-4 मीटर एसयूवी कार के मुकाबले काफी यूनीक है। किआ सिरोस के साथ कंपनी एसेसरीज की पेशकश भी कर रही है, जिससे आप इसे अपनी पसंद का लुक दे सकते हैं। सबसे पहले नई किआ सिरोस कार के साथ मिल रही एक्सटीरियर एसेसरीज पर डालते हैं एक नजर:

    एक्सटीरियर एसेसरीज

    एसेसरीज

    कीमत 

    कार कवर 

    2,299 रुपये 

    सी-पिलर पर एम्ब्लम 

    549 रुपये 

    डोर पर डेकल्स 

    1,349 रुपये 

    फ्रंट फेंडर डेकल 

    1,099 रुपये से 1,999 रुपये 

    डोर वाइजर 

    3,299 रुपये 

    स्किड प्लेट पर इंसर्ट 

    1,699 रुपये 

    डोर एज गार्ड 

    449 रुपये 

    बॉडी साइड मोल्डिंग 

    1,999 रुपये से 2,999 रुपये 

    रूफ-माउंटेड स्पॉइलर 

    6,499 रुपये 

    टेलगेट बीडिंग 

    1,149 रुपये से 1,499 रुपये 

    फ्रंट पर ‘सिरोस’ ब्रांडिंग 

    1,299 रुपये 

    ब्लैक ओआरवीएम कवर 

    1,249 रुपये 

    डार्क क्रोम ओआरवीएम कवर 

    1,799 रुपये 

    की कवर 

    599 रुपये 

    हेडलाइट क्लैडिंग 

    1,749 रुपये 

    टेललाइट क्लैडिंग 

    1,499 रुपये 

    फॉक्स हुड स्कूप 

    1,999 रुपये 

    मड फ्लैप (4)

    599 रुपये 

    बोनट डेकल 

    1,349 रुपये 

    लोअर ग्रिल पर बेजल 

    699 रुपये 

    अपर ग्रिल पर इंसर्ट 

    1,999 रुपये 

    स्किड प्लेट गार्निश 

    899 रुपये 

    किआ सिरोस कार के साथ यह सभी एक्सटीरियर एसेसरीज दी जा रही है। अब इस प्रीमियम सब-4 मीटर एसयूवी कार के साथ मिल रही इंटीरियर एसेसरीज पर डालते हैं एक नजर:

    इंटीरियर व लाइफस्टाइल एसेसरीज

    एसेसरीज 

    कीमत 

    लेदर स्टीयरिंग व्हील कवर 

    999 रुपये 

    लेदर सीट कवर

    8,499 रुपये से 8,999

    फ्लोर मैट

    3,199 रुपये से 8,499

    फ्रंट कपहोल्डर पर मैट 

    180 रुपये 

    बूट मैट 

    1,549 रुपये 

    फ्रंट हेडरेस्ट कुशन (1 नंबर) 

    1,549 रुपये 

    रियर हेडरेस्ट कुशन (1 नंबर) 

    1,399 रुपये 

    स्क्रीन प्रोटेक्टर 

    799 रुपये 

    बूट सिल गार्ड 

    1,499 रुपये 

    डोर सिल गार्ड 

    849 रुपये 

    सीटबेल्ट कवर 

    549 रुपये 

    विंडो सनशेड 

    2,799 रुपये 

    इंजन ऑप्शन

    Kia Syros engine

    किआ सिरोस में सोनेट वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:

    इंजन 

    1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    1.5-लीटर डीजल 

    पावर 

    120 पीएस 

    116 पीएस 

    टॉर्क 

    172 एनएम 

    250 एनएम 

    ट्रांसमिशन *

    6-स्पीड एमटी / 7-स्पीड डीसीटी 

    6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी 

    सर्टिफाइड माइलेज 

    18.20 किमी/लीटर (एमटी)/ 17.68 किमी/लीटर (डीसीटी)

    20.75 किमी/लीटर (एमटी)/ 17.65 किमी/लीटर (एटी)

    *डीसीटी = ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ; एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

    प्राइस व कंपेरिजन

    किआ सिरोस की कीमत 9 लाख रुपये से 17.80 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, स्कोडा कायलाक, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कारों से है।

    यह भी देखें: किआ सिरोस ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience