• English
    • Login / Register

    किआ सिरोस एसयूवी ने 15,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा किया पार

    प्रकाशित: अप्रैल 01, 2025 04:54 pm । स्तुति

    • 114 Views
    • Write a कमेंट

    किआ सिरोस को भारत में 1 फरवरी 2025 को लॉन्च किया गया था और यह गाड़ी छह वेरिएंट : एचटीके, एचटीके (ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस और एचटीएक्स प्लस (ओ) में उपलब्ध है

    किआ सिरोस को भारत में 1 फरवरी 2025 को लॉन्च किया गया था। यह कंपनी की सबसे प्रीमियम सब-4 मीटर एसयूवी कार है। अब कंपनी ने खुलासा किया है कि सिरोस एसयूवी की लॉन्चिंग से लेकर अब तक 15,986 यूनिट्स बिक चुकी हैं। मार्च 2025 महीने की कुल सेल्स में किआ सिरोस की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत रही है। किआ सिरोस कार में क्या कुछ मिलता है खास डालेंगे इस पर एक नजर :- 

    एक्सटीरियर 

    Kia Syros front

    किआ सिरोस की डिजाइन बॉक्सी है और यह गाड़ी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी9 से काफी इंस्पायर्ड है। आगे की तरफ इसमें वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी हेडलाइट, एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स, ब्लेंक ऑफ ग्रिल और बंपर पर एयर इनलेट दिए गए है।

    Kia Syros rear

    साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें 17-इंच अलॉय व्हील्स, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्क और फ्लश डोर हैंडल्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें विंडस्क्रीन के पास में एल-शेप्ड टेललाइट दी गई हैं। इस गाड़ी में रियर बंपर के दोनों तरफ भी टेललाइट दी गई हैं जो इसे काफी मॉडर्न लुक देती हैं।

    इंटीरियर, फीचर व सेफ्टी

    Kia Syros interior

    किआ सिरोस का इंटीरियर काफी मॉडर्न और मिनिमल है। केबिन के अंदर इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डैशबोर्ड पर ट्रिपल स्क्रीन लेआउट दिया गया है। इस गाड़ी में ऑरेंज एक्सेंट के साथ सिल्वर और ग्रे ड्यूल-टोन कलर थीम दी गई है। इसमें सीटों पर लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है जो इसकी केबिन थीम से काफी मैच होती है।

    इस गाड़ी में ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन (एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और दूसरी इंफोटेनमेंट के लिए) और एसी कंट्रोल के लिए 5-इंच का डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीटें, 4-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और 8-स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम भी दिया गया है।

    सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और ऑटो होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं। 

    यह भी पढ़ें : 2025 किआ कैरेंस : जानिए इस एमपीवी कार से जुड़ी पांच खास बातें

    इंजन ऑप्शन 

    Kia Syros engine

    किआ सिरोस एसयूवी में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनकी डिटेल कुछ इस प्रकार है :-  

    इंजन 

    1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    1.5-लीटर डीजल 

    पावर 

    120 पीएस 

    116 पीएस 

    टॉर्क 

    172 एनएम 

    250 एनएम

    ट्रांसमिशन*

    6-स्पीड एमटी / 7-स्पीड किआ डीसीटी 

    6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी 

    *डीसीटी = ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ; एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 

    कीमत व मुकाबला 

    Kia Syros

    किआ सिरोस की कीमत 9 लाख रुपये से 17.80 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला किआ सोनेटमारुति ब्रेजाटाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से है।

    was this article helpful ?

    किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience