किआ सिरोस में दिए जा सकते हैं किआ सेल्टोस वाले ये 10 फीचर
प्रकाशित: दिसंबर 17, 2024 07:32 pm । सोनू । किया सिरोस
- 84 Views
- Write a कमेंट
डैशबोर्ड पर ड्यूल डिस्प्ले, और पैनोरमिक सनरूफ से लेकर 6 एयरबैग और एडीएएस जैसे करीब 10 फीचर किआ सिरोस में सेल्टोस कार वाले दिए जा सकते हैं
किआ सेल्टोस और किआ सोनेट के बाद अब कोरियन कार कंपनी भारत में अपनी तीसरी मास-मार्केट एसयूवी ‘किआ सिरोस’ उतारने जा रही है। किआ सिरोस से 19 दिसंबर को पर्दा उठेगा। इसे सोनेट और सेल्टोस के बीच पोजिशन किया जाएगा। यहां हमनें सिरोस के उन 10 फीचर की लिस्ट तैयार की है जो इसमें सेल्टोस कार वाले दिए जा सकते हैं।
पैनोरमिक सनरूफ
हाल ही में जारी हुए टीजर के अनुसार सिरोस में एक पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा। किआ सेल्टोस में मिड वेरिएंट एचटीके प्लस से यह फीचर दिया गया है, ऐसे में सिरोस में सेल्टोस वाला ये फीचर दिया जा सकता है।
ड्यूल डिस्प्ले
टीजर में डैशबोर्ड पर ड्यूल स्क्रीन सेटअप भी नजर आया। यह सेटअप संभवत: सेल्टोस में मौजूद ड्यूल 10.25-इंच यूनिट जैसा ही होगा।
वायरलेस फोन चार्जर
इन दिनों ज्यादातर नई कार में वायरलेस फोन चार्जर दिया जा रहा है, जिससे आपको गाड़ी में फोन चार्ज करने के लिए चार्जिंग केबल साथ रखने की जरूरत नहीं रहती है। किआ सेल्टोस में यह फीचर मिड वेरिएंट ग्रेविटी और एचटीएक्स प्लस से मिलता है, और सिरोस में भी यह फीचर दिया जा सकता है।
ड्यूल-जोन ऑटो एसी
सेल्टोस कार के टॉप लाइन वेरिएंट एचटीएक्स में ड्यूल-जोन ऑटो एसी दी गई है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि सिरोस के टॉप मॉडल में भी यह फीचर दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: किआ सिरोस का नया टीजर हुआ जारी, 19 दिसंबर को होगी शोकेस
वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
सेल्टोस वाली वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी सिरोस कार में दी जा सकती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सिरोस से नीचे वाले सेगमेंट की किआ सोनेट में भी यह फीचर दिया गया है। हालांकि सिरोस में सेल्टोस वाली पावर्ड फ्रंट सीटें दी जा सकती है।
टेरेन और ड्राइव मोड
किआ सेल्टोस में मिड वेरिएंट एचटीके प्लस से तीन ड्राइव मोड और तीन ट्रेक्शन कंट्रोल मोड दिए गए हैं। हालांकि यह फीचर केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस वेरिएंट में ही दिया गया है। सिरोस में भी यह फीचर दिया जा सकता है और इसमें भी ये फीचर ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ ही मिल सकता है।
6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)
सभी मौजूदा किआ कार में 6 एयरबैग दिए गए हैं और किआ सेल्टोस में बेस मॉडल से ही 6 एयरबैग दिए गए हैं। ऐसे में हमारा मानना है कि सिरोस में भी 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं।
एडीएएस
किआ सेल्टोस में कुछ लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए गए हैं, जिनके तहत लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं। यह देखते हुए कि सोनेट में भी लेवल-1 एडीएएस मिलता है, ऐसे में उम्मीद है कि सिरोस में एडीएएस दिया जा सकता है।
360 डिग्री कैमरा
किआ सेल्टोस में शुरू से ही 360 डिग्री कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके मौजूदा मॉडल में जीटीएक्स वेरिएंट से यह फीचर दिया गया है। सिरोस में भी ऐसा ही कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
बोस साउंड सिस्टम
किआ सेल्टोस में ग्रेविटी और एचटीएक्स प्लस वेरिएंट से 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम दिया गया है। यह मानते हुए कि सोनेट में 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम दिया गया है, उम्मीद है कि सिरोस में भी सेल्टोस वाला साउंड सिस्टम दिया जा सकता है।
तो ये 10 ऐसे फीचर हैं जो किआ सेल्टोस से किआ सिरोस में दिए जा सकते हैं। आपको इनमें से कौनसा फीचर पसंद आया? हमें कमेंट में जरूर बताएं।
यह भी देखें: किआ सेल्टोस ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful