• English
  • Login / Register

किआ सिरोस में दिए जा सकते हैं किआ सेल्टोस वाले ये 10 फीचर

प्रकाशित: दिसंबर 17, 2024 07:32 pm । सोनूकिया सिरोस

  • 84 Views
  • Write a कमेंट

डैशबोर्ड पर ड्यूल डिस्प्ले, और पैनोरमिक सनरूफ से लेकर 6 एयरबैग और एडीएएस जैसे करीब 10 फीचर किआ सिरोस में सेल्टोस कार वाले दिए जा सकते हैं

10 features Kia Syros can get from Kia Seltos

किआ सेल्टोस और किआ सोनेट के बाद अब कोरियन कार कंपनी भारत में अपनी तीसरी मास-मार्केट एसयूवी ‘किआ सिरोस’ उतारने जा रही है। किआ सिरोस से 19 दिसंबर को पर्दा उठेगा। इसे सोनेट और सेल्टोस के बीच पोजिशन किया जाएगा। यहां हमनें सिरोस के उन 10 फीचर की लिस्ट तैयार की है जो इसमें सेल्टोस कार वाले दिए जा सकते हैं।

पैनोरमिक सनरूफ

Kia Seltos panoramic sunroof

हाल ही में जारी हुए टीजर के अनुसार सिरोस में एक पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा। किआ सेल्टोस में मिड वेरिएंट एचटीके प्लस से यह फीचर दिया गया है, ऐसे में सिरोस में सेल्टोस वाला ये फीचर दिया जा सकता है।

ड्यूल डिस्प्ले

Kia Seltos dual digital driver's display

टीजर में डैशबोर्ड पर ड्यूल स्क्रीन सेटअप भी नजर आया। यह सेटअप संभवत: सेल्टोस में मौजूद ड्यूल 10.25-इंच यूनिट जैसा ही होगा।

वायरलेस फोन चार्जर

इन दिनों ज्यादातर नई कार में वायरलेस फोन चार्जर दिया जा रहा है, जिससे आपको गाड़ी में फोन चार्ज करने के लिए चार्जिंग केबल साथ रखने की जरूरत नहीं रहती है। किआ सेल्टोस में यह फीचर मिड वेरिएंट ग्रेविटी और एचटीएक्स प्लस से मिलता है, और सिरोस में भी यह फीचर दिया जा सकता है।

ड्यूल-जोन ऑटो एसी

Kia Seltos has dual-zone auto AC

सेल्टोस कार के टॉप लाइन वेरिएंट एचटीएक्स में ड्यूल-जोन ऑटो एसी दी गई है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि सिरोस के टॉप मॉडल में भी यह फीचर दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: किआ सिरोस का नया टीजर हुआ जारी, 19 दिसंबर को होगी शोकेस

वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

Kia Seltos has ventilated front seats

सेल्टोस वाली वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी सिरोस कार में दी जा सकती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सिरोस से नीचे वाले सेगमेंट की किआ सोनेट में भी यह फीचर दिया गया है। हालांकि सिरोस में सेल्टोस वाली पावर्ड फ्रंट सीटें दी जा सकती है।

टेरेन और ड्राइव मोड

किआ सेल्टोस में मिड वेरिएंट एचटीके प्लस से तीन ड्राइव मोड और तीन ट्रेक्शन कंट्रोल मोड दिए गए हैं। हालांकि यह फीचर केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस वेरिएंट में ही दिया गया है। सिरोस में भी यह फीचर दिया जा सकता है और इसमें भी ये फीचर ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ ही मिल सकता है।

6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

Kia Syros Could Borrow These 10 Features From The Kia Seltos

सभी मौजूदा किआ कार में 6 एयरबैग दिए गए हैं और किआ सेल्टोस में बेस मॉडल से ही 6 एयरबैग दिए गए हैं। ऐसे में हमारा मानना है कि सिरोस में भी 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं।

एडीएएस

Kia Seltos level-2 ADAS

किआ सेल्टोस में कुछ लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए गए हैं, जिनके तहत लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं। यह देखते हुए कि सोनेट में भी लेवल-1 एडीएएस मिलता है, ऐसे में उम्मीद है कि सिरोस में एडीएएस दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, सोनेट, और होंडा एलिवेट समेत इन 10 एसयूवी कार पर चल रहा है सबसे कम वेटिंग पीरियड, देखिए पूरी लिस्ट

360 डिग्री कैमरा

Kia Seltos 360-degree camera

किआ सेल्टोस में शुरू से ही 360 डिग्री कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके मौजूदा मॉडल में जीटीएक्स वेरिएंट से यह फीचर दिया गया है। सिरोस में भी ऐसा ही कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

बोस साउंड सिस्टम

Kia Seltos 8-speaker Bose sound system

किआ सेल्टोस में ग्रेविटी और एचटीएक्स प्लस वेरिएंट से 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम दिया गया है। यह मानते हुए कि सोनेट में 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम दिया गया है, उम्मीद है कि सिरोस में भी सेल्टोस वाला साउंड सिस्टम दिया जा सकता है।

तो ये 10 ऐसे फीचर हैं जो किआ सेल्टोस से किआ सिरोस में दिए जा सकते हैं। आपको इनमें से कौनसा फीचर पसंद आया? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

यह भी देखें: किआ सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience