किआ सिरोस से उठा पर्दा, जनवरी 2025 में हो सकती है लॉन्च
किआ इंडिया के एसयूवी लाइनअप में इसे सोनेट और सेल्टोस के बीच में पोजिशन किया गया है, और इसमें फ्रंट व रियर वेंटिलेटेड सीट, बड़ी स्क्रीन जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं
-
यह गाड़ी छह वेरिएंट : एचटीके, एचटीके (ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस और एचटीएक्स प्लस (ओ) में उपलब्ध होगी।
-
इस एसयूवी कार की डिजाइन बॉक्सी है और यह किआ ईवी9 से इंस्पायर्ड है।
-
इसके एक्सटीरियर हाइलाइट में 3-पॉड एलईडी हेडलाइट, एल-शेप्ड टेललाइट, और फ्लश-टाइप डोर हैंडल शामिल हैं।
-
इंटीरियर में ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रे कलर थीम और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
-
इस गाड़ी में ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट व रियर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
सिरोस कार में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।
-
किया सिरोस की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
किआ सिरोस से भारत में पर्दा उठ गया है। कंपनी के एसयूवी लाइनअप में इसे सोनेट और सेल्टोस के बीच में पोजिशन किया गया है। सिरोस कार की डिजाइन बॉक्सी है और इसमें कई प्रीमियम फीचर दिए गए हैं, जो किया की मौजूदा एसयूवी कार और सब-4 मीटर सेगमेंट की किसी दूसरी कार में नहीं मिलते हैं। हालांकि, इसमें सोनेट वाले टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
सिरोस कार छह वेरिएंट: एचटीके, एचटीके (ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस और एचटीएक्स प्लस (ओ) में उपलब्ध होगी। कंपनी इस गाड़ी की बुकिंग 3 जनवरी 2025 से लेनी शुरू करेगी और इस कार की कीमतों से भी अगले महीने पर्दा उठ सकता है। किआ सिरोस की डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी।
किआ सिरोस एसयूवी में क्या कुछ खास मिलेगा, जानेंगे यहां:
डिजाइन
किआ सिरोस में ट्रेडिशनल बॉक्सी एसयूवी डिजाइन दी गई है। इस गाड़ी की डिजाइन किआ ईवी9 कार से इंस्पायर्ड है। आगे की तरफ इसमें वर्टिकल स्टैक्ड 3-पॉड एलईडी हेडलाइट और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट (डीआरएल्स) दी गई है। साइड पर इसमें बड़े विंडो पैनल, सी-पिलर के पास किंक बेल्टलाइन और स्क्वायर व्हील आर्क हाउसिंग के साथ 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें शार्प शोल्डर लाइन और फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स भी दिए हैं। सिरोस किआ के भारतीय लाइनअप की पहली आइसीई (इंटरनल कंबशन इंजन) कार है, जिसमें फ्लश टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं। इस गाड़ी में मिलने वाला दूसरा यूनीक डिजाइन एलिमेंट बॉडी कलर्ड बी-पिलर डोर पिलर है। पीछे की तरफ इसमें स्लीक एल-शेप्ड टेललाइट और फ्लैट टेलगेट दिया गया है।
केबिन व फीचर
किआ सिरोस का डैशबोर्ड लेआउट किआ ईवी9 से इंस्पायर्ड लगता है। केबिन के अंदर इसमें ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रे कलर थीम के साथ लैदर सीट दी गई है। इसमें नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इस गाड़ी में ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), क्लाइमेट कंट्रोल के लिए ड्यूल डिस्प्ले के बीच में इंटीग्रेटेड 5-इंच की स्क्रीन, 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और ड्यूल जोन एसी जैसे फीचर दिए गए है। इसके अलावा इसमें 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट व रियर सीट, रिमोट विंडो अप/डाउन पावर विंडो, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और 8-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसकी सेफ्टी फीचर लिस्ट में ड्यूल कैमरा डैशकैम और ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी शामिल है।
इंजन ऑप्शन
किआ सिरोस कार में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:
इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
120 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
172 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
सोनेट और सेल्टोस के मुकाबले किआ सिरोस कार में 1.2-लीटर और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
यहां देखें इसके वेरिएंट-वाइज इंजन ऑप्शन की डिटेल:
वेरिएंट |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी |
1–लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी |
1.5-लीटर डीजल आईएमटी |
1.5-लीटर एटी |
एचटीके |
✅ |
❌ |
❌ |
❌ |
एचटीके (ओ) |
✅ |
❌ |
✅ |
❌ |
एचटीके प्लस |
✅ |
✅ |
✅ |
❌ |
एचटीएक्स |
✅ |
✅ |
✅ |
❌ |
एचटीएक्स प्लस |
❌ |
✅ |
❌ |
✅ |
एचटीएक्स प्लस (ओ) |
❌ |
✅ |
❌ |
✅ |
प्राइस व कंपेरिजन
किआ सिरोस की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस गाड़ी का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं रहेगा, लेकिन यह हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस जैसी कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों के मुकाबले ज्यादा सस्ता ऑप्शन होगी। इसका कंपेरिजन टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और हुंडई वेन्यू जैसी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार से भी होगा।