Login or Register for best CarDekho experience
Login

किया सॉनेट 18 सितंबर को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास

संशोधित: सितंबर 18, 2020 02:28 pm | स्तुति | किया सोनेट‎‌ 2020-2024

सॉनेट में सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स मिलेगा।

लेटेस्ट अपडेट (18/09/2020) : किया सोनेट भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 6.71 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

  • किया सॉनेट को टेक लाइन और जीटी लाइन दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिनके कई सब वेरिएंट भी होंगे।
  • यह एसयूवी हुंडई वेन्यू पर बेस्ड है। ऐसे में इसमें वेन्यू वाले ही इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे।
  • वेन्यू के बाद सोनेट दूसरी सब-4 मीटर एसयूवी है जिसमें नया आईएमटी क्लचलैस मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा।
  • भारत में इसकी प्राइस 6.60 लाख रुपए से 12.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

किया सॉनेट (Kia Sonet) डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो गई है। अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है। यह अपकमिंग कार 18 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। सेल्टोस की तरह ही किया सोनेट को भी दो वेरिएंट जीटी लाइन और टेक लाइन में पेश किया जाएगा ,जिनके कई सब वेरिएंट भी होंगे।

यह एसयूवी हुंडई वेन्यू पर बेस्ड है। इस गाड़ी को वेन्यू वाले ही प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। साथ ही इसमें वेन्यू वाली पॉवरट्रेन भी दी गई है। हालांकि, सॉनेट का एक्सटीरियर वेन्यू से अलग रखा गया है। बता दें कि इस अपकमिंग कार का जीटी लाइन वेरिएंट एक स्पोर्टी वर्जन है। सेल्टोस की तरह इस वेरिएंट में भी आपको रेड इंसर्ट देखने को मिलेंगे।

किया सोनेट का केबिन सेल्टोस से प्रेरित है। इसके इंस्ट्रूमेंट पैनल पर 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इंटीग्रेट किया गया है। इसके अलावा इसमें वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर और ऑटो एसी जैसे फीचर भी दिए जाएंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिहाज से इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : किया सॉनेट सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में मौजूद कारों से कितनी होगी बेहतर, जानिए यहां

इस 5-सीटर कार में हुंडई वेन्यू वाले इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। यहां देखें सॉनेट के वेरिएंट वाइज़ पॉवरट्रेन ऑप्शंस और उनका आउटपुट फिगर:-

पॉवरट्रेन

वेरिएंट

1.2-लीटर पेट्रोल एमटी

एचटीई, एचटीके, एचटीके+

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल आईएमटी

एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+, जीटीएक्स+

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी

एचटीके+, जीटीएक्स+

1.5 लीटर डीजल एमटी

एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+, जीटीएक्स+

1.5- लीटर डीजल एटी

जीटीएक्स+

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.2-लीटर पेट्रोल

1.5- लीटर डीजल एमटी / एटी

पावर

120 पीएस

83 पीएस

100 पीएस / 115 पीएस

टॉर्क

172 एनएम

115 एनएम

240 एनएम / 250 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड आईएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी

5- स्पीड एमटी

6- स्पीड एमटी / 6- स्पीड एटी

माइलेज

18.2 किलोमीटर/लीटर (आईएमटी)/ 18.3 किलोमीटर/लीटर (डीसीटी)

18.4 किलोमीटर/लीटर

24.1 किलोमीटर/लीटर (एमटी)/ 19 किलोमीटर/लीटर ( एटी )

हुंडई वेन्यू के मुकाबले सॉनेट के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। सॉनेट पहली ऐसी सब-4 मीटर एसयूवी होगी जिसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स मिलेगा। हुंडई वेन्यू के बाद यह सेगमेंट की दूसरी एसयूवी होगी जिसमें नया आईएमटी (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) क्लचलैस मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा।

कंपनी ने फिलहाल किया सोनेट की प्राइस का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इसकी कीमत 6.60 लाख रुपए से 12.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन से होगा। इसके अलावा इसका मुकाबला टोयोटा अर्बन क्रूज़र, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी अपकमिंग एसयूवीज से भी होगा।

यह भी पढ़ें : क्या किया सॉनेट की प्राइस हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगी कम? जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 4282 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

R
rajesh kumar dora
Sep 2, 2020, 5:27:04 PM

Which is better Sober 1.0 Turbo petrol or 1.2 Petrol and which is better regarding performance iMT or DCT

Read Full News

और देखें on किया सोनेट‎‌ 2020-2024

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत