• English
  • Login / Register

किआ सोनेट की प्राइस में हुआ इजाफा, 27,000 रुपये तक बढ़ी कीमत

संशोधित: जुलाई 04, 2024 04:49 pm | सोनू | किया सोनेट‎‌

  • 504 Views
  • Write a कमेंट

बेस मॉडल एचटीई की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है

  • किआ सोनेट तीन इंजन और चार गियरबॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध है।

  • इसकी कीमत अब 8 लाख रुपये से 15.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

  • बेस मॉडल एचटीई की प्राइस में बदलाव नहीं हुआ है।

  • 1.5-लीटर डीजल इंजन-मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत सबसे ज्यादा 27,000 रुपये बढ़ी है।

नया जीटीएक्स वेरिएंट लॉन्च करने के बाद अब किआ सोनेट की प्राइस में इजाफा हुआ है। हालांकि इसके बेस मॉडल की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है। यहा देखिए किआ सोनेट की वेरिएंट वाइज नई प्राइस लिस्टः

Kia Sonet facelift

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

किया सोनेट 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83 पीएस / 115 एनएम) के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसकी प्राइस लिस्ट कुछ इस प्रकार हैः

वेरिएंट

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स

एचटीई

8 लाख रुपये

8 लाख रुपये

बदलाव नहीं

एचटीई (ओ)

8.19 लाख रुपये

8.29 लाख रुपये

10,000 रुपये

एचटीके

8.89 लाख रुपये

9 लाख रुपये

11,000 रुपये

एचटीके (ओ)

9.25 लाख रुपये

9.37 लाख रुपये

12,000 रुपये

एचटीके प्लस

10 लाख रुपये

10.12 लाख रुपये

12,000 रुपये

  • एचटीई वेरिएंट की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है और अभी भी इसकी प्राइस 8 लाख रुपये है।

  • 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाले एचटीके प्लस और एचटीके (ओ) वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा 12,000 रुपये बढ़ी है।

2024 Kia Sonet

1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल

किया सोनेट में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120 पीएस / 172 एनएम) के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इसकी प्राइस लिस्ट कुछ इस प्रकार हैः

वेरिएंट

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स

एचटीके

9.60 लाख रुपये

9.60 लाख रुपये

बदलाव नहीं

एचटीके प्लस

10.56 लाख रुपये

10.72 लाख रुपये

16,000 रुपये

एचटीएक्स

11.56 लाख रुपये

11.69 लाख रुपये

13,000 रुपये

एचटीएक्स प्लस

13.50 लाख रुपये

13.60 लाख रुपये

10,000 रुपये

7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स

एचटीएक्स

12.36 लाख रुपये

12.49 लाख रुपये

13,000 रुपये

जीटीएक्स (नया वेरिएंट)

-

13.71 लाख रुपये

-

जीटीएक्स प्लस

14.55 लाख रुपये

14.71 लाख रुपये

16,000 रुपये

एक्स-लाइन

14.75 लाख रुपये

14.92 लाख रुपये

17,000 रुपये

  • बेस मॉडल एचटीएक्स की कीमत पहले की तरह 9.60 लाख रुपये है।

  • 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल के टॉप मॉडल एक्स-लाइन 7-स्पीड डीसीटी की कीमत सबसे ज्यादा 17,000 रुपये बढ़ी है।

1.5-लीटर डीजल इंजन

2024 Kia Sonet Engine

किया सोनेट में 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस / 250 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इसकी प्राइस लिस्ट कुछ इस प्रकार हैः

वेरिएंट

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स

एचटीई

9.80 लाख रुपये

9.80 लाख रुपये

बदलाव नहीं

एचटीई (ओ)

10 लाख रुपये

10 लाख रुपये

बदलाव नहीं

एचटीके

10.50 लाख रुपये

10.50 लाख रुपये

बदलाव नहीं

एचटीके (ओ)

10.85 लाख रुपये

10.88 लाख रुपये

3,000 रुपये

एचटीके प्लस

11.45 लाख रुपये

11.62 लाख रुपये

17,000 रुपये

एचटीएक्स

12.10 लाख रुपये

12.37 लाख रुपये

27,000 रुपये

एचटीएक्स प्लस

13.80 लाख रुपये

13.80 लाख रुपये

बदलाव नहीं

6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स

एचटीएक्स

12.70 लाख रुपये

12.85 लाख रुपये

15,000 रुपये

एचटीएक्स प्लस

14.50 लाख रुपये

14.60 लाख रुपये

10,000 रुपये

6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

एचटीएक्स

13.10 लाख रुपये

13.27 लाख रुपये

17,000 रुपये

जीटीएक्स (नया वेरिएंट)

-

14.56 लाख रुपये

-

जीटीएक्स प्लस

15.55 लाख रुपये

15.66 लाख रुपये

11,000 रुपये

एक्स-लाइन

15.75 लाख रुपये

15.77 लाख रुपये

2,000 रुपये

  • 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वाले लोअर वेरिएंट्स एचटीई, एचटीई (ओ) और एचटीके की कीमत पहले जितनी ही है।

  • एचटीएक्स मैनुअल की कीमत सबसे ज्यादा 27,000 रुपये तक बढ़ी है।

2024 Kia Sonet Rear

किआ सोनेट कंपेरिजन

किआ सोनेट का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, हुंडई वेन्यू, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, और मारुति सुजुकी ब्रेजा से है। इसके अलावा इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर से भी है।

यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience