नई किया सोनेट फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 2024 की शुरुआत में हो सकती है लॉन्च
नई किया सोनेट कार को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार भी ये गाड़ी कवर से ढकी हुई नजर आई है, लेकिन अब की बार इसके अलग वेरिएंट को देखा गया है।
क्या मिलेगा नया?
नई सोनेट कार में आगे की तरफ अपडेट एलईडी हेडलाइटें, नई डीआरएल, नई ग्रिल और नया बंपर दिया जाएगा। इसके फ्रंट बंपर पर पार्किंग सेंसर भी देखा जा सकता है जो इस एसयूवी कार में नया फीचर होगा।
राइडिंग के लिए इसमें नए 16-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं जिनका लुक पहले टेस्टिंग के दौरान दिखे जीटी लाइन मॉडल से अलग है। टेस्टिंग मॉडल को देखकर लग रहा है कि यह नई सोनेट का एचटीएक्स या एचटीएक्स प्लस वेरिएंट हो सकता है।
पीछे की तरफ इसमें सेल्टोस कार की तरह कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी जाएगी। अनुमान है कि इसके रियर बंपर और बूट लिड पर भी अपडेट मिलेंगे।
केबिन अपडेट
फोटो में इसके केबिन की झलक देखने को नहीं मिली है। लेकिन हमारा मानना है कि इसके केबिन में भी कुछ अपडेट किए जा सकते हैं। इसके सेंटर कंसोल, सीट अपहोल्स्ट्री, और इंटीरियर थीम को अपडेट किया जा सकता है।
मिलेंगे नए फीचर
नई सोनेट कार में सेल्टोस की तरह ड्यूल डिस्प्ले स्क्रीन सेटअप (एक इंफोटेनमेंट और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), 360 डिग्री कैमरा, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जा सकता है।
मौजूदा मॉडल की तरह इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, पडल शिफ्टर, छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर भी मिलने जारी रहेंगे।
यह भी पढ़ें: क्या कभी वेन्यू-सोनेट जैसी किसी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में दिया जाएगा पैनोरमिक सनरूफ का फीचर? पढ़िये ये रिपोर्ट
क्या इंजन में होंगे अपडेट?
2023 किया सोनेट में मौजूदा मॉडल वाले इंजन मिलेंगे। वर्तमान में इसमें 83पीएस 1.2-लीटर पेट्रोल, 120पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल, और 115पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलती है। टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ इसमें आईएमटी और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
नई किआ सोनेट की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी। वर्तमान में इसकी कीमत 7.79 लाख रुपये से 14.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और मारुति सुजुकी ब्रेजा से रहेगा।
यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस