• English
  • Login / Register

नई किआ सोनेट की फोटो हुई लीक: एक्सटीरियर डिजाइन की दिखी झलक, 2024 में होगी लॉन्च

प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2023 12:32 pm । स्तुतिकिया सोनेट‎‌

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

2024 किआ सोनेट में नई सेल्टोस की तरह फेंग शेप वाली एलईडी डीआरएल और कनेक्टेड टेललाइट सेटअप नजर आया है

Kia Sonet facelift spied

  • किआ सोनेट को भारत में सितंबर 2020 में लॉन्च किया गया था।

  • सोनेट फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर बिना कवर से ढके पहली बार देखा गया है।

  • इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील और नया बंपर दिया गया है।

  • इससे पहले जारी हुई तस्वीरों में इस कार में नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और टैन व ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री नजर आई थी।

  • नई सोनेट कार की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

  • भारत में इसे 2024 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

किआ सोनेट सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की सबसे प्रीमियम कारों में से एक है। यह गाड़ी भारतीय बाजार में लगभग तीन साल से बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब कंपनी किआ सोनेट फेसलिफ्ट पर काम कर रही है, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अब नई किआ सोनेट की फोटो ऑनलाइन वायरल हुई हैं।

क्या कुछ आया है नजर?

किआ ने इस एसयूवी कार की एक्सटीरियर डिजाइन में कई सारे बदलाव किए हैं। 2024 किआ कार सोनेट में आगे की तरफ नए डिजाइन का हेडलाइट क्लस्टर, फेंग शेप एलईडी डीआरएल और मॉडिफाइड फ्रंट बंपर दिया गया है। इस गाड़ी के ग्रिल की साइज और डिजाइन में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है।

साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ इसमें सेल्टोस जैसी कनेक्टेड एलईडी टेललाइट और बड़ा बंपर नजर आया है।

Kia Sonet facelift exterior changes spied

नई तस्वीरों में इस एसयूवी कार के दो वेरिएंट्स (शायद मिड और टॉप वेरिएंट) देखे जा सकते हैं। इसका अंदाजा इन दोनों मॉडल्स में दिए गए अलग-अलग डिजाइन के 16-इंच अलॉय व्हील, बॉडी कलर डोर हैंडल (एक मॉडल में) और क्रोम फिनिश (दूसरे मॉडल में) से लगाया जा सकता है। इसके टॉप वेरिएंट में मल्टी रिफ्लेक्टर एलईडी हेडलाइट दी गई है, जबकि इसके मिड वेरिएंट में हैलोजन प्रोजेक्टर लाइट्स मिलती है।

यह भी पढ़ें: किआ मोटर्स भारत में तैयार करेगी वर्ल्ड क्लास क्वालिटी वाली इलेक्ट्रिक कारें, अलग से ईवी शोरूम भी खोलेगी कंपनी

केबिन

नई तस्वीरों में फेसलिफ्ट सोनेट एसयूवी के इंटीरियर की झलक देखने को नहीं मिली है। लेकिन, इससे पहले जारी हुई तस्वीरों में हमें इसके केबिन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां जरूर मिली थी। इसमें नया क्लाइमेट कंट्रोल और नई ब्लैक व टैन सीट अपहोल्स्ट्री दी जाएगी, अनुमान है कि यह फीचर इसके टॉप वेरिएंट में दिए जा सकते हैं।

फीचर

नए स्पाय शॉट से कंफर्म हो गया है कि इस एसयूवी कार में सिंगल-पेन सनरूफ मिलना जारी रहेगा। इसके अलावा इसमें सेमी-डिजिटल क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल, 10.25-इंच टचस्क्रीन और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी मिल सकते हैं।

Kia Sonet facelift features spied

सुरक्षा के लिए इसमें 360-डिग्री कैमरा और कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिए जा सकते हैं। इसके अलावा नई किआ सोनेट में छह एयरबैग, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: मारुति बलेनो, टाटा नेक्सन और किआ सेल्टोस समेत इन 10 अफोर्डेबल कारों में मिल रहा है 360-डिग्री कैमरा फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

इंजन में कोई बदलाव नहीं

2024 किआ सोनेट कार के इंजन में कोई बदलाव शायद ही किए जाएंगे। मौजूदा सोनेट के भारतीय वर्जन में मिलने वाले इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन कुछ इस प्रकार हैं:

स्पेसिफिकेशन 

1.2-लीटर पेट्रोल 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर डीजल 

पावर 

83 पीएस 

120 पीएस  

116 पीएस 

टॉर्क 

115 एनएम 

172 एनएम 

250 एनएम 

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी 

6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी 

6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड एटी 

चर्चाएं हैं कि कंपनी इसमें डीजल इंजन के साथ रेगुलर मैनुअल गियरबॉक्स फिर से दे सकती है। हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी फिलहाल साझा नहीं की है।

कीमत व मुकाबला

Kia Sonet facelift rear spied

नई किया सोनेट को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर से रहेगा।

यह भी देखेंः किआ सोनेट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience