किआ मोटर्स भारत में तैयार करेगी वर्ल्ड क्लास क्वालिटी वाली इलेक्ट्रिक कारें, अलग से ईवी शोरूम भी खोलेगी कंपनी
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
किआ मोटर्स ने हाल ही में अपना ‘किआ ईवी डे’ सेलिब्रेट किया है और इस दौरान कंपनी ने किआ ईवी5 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा करने के साथ ही ईवी3 एसयूवी और ईवी4 सेडान के कॉन्सेप्ट मॉडल भी शोकेस किए। इस स्पेशल डे के मौके पर कंपनी ने और भी कई घोषणाएं की जिनमें कुछ ने हमारा ध्यान खींचा। किआ के ग्लोबल ईवी प्लान में भारत में ईवी का प्रोडक्शन कर विदेश में एक्सपोर्ट करना और यहां इलेक्ट्रिक कारों के लिए एक्सक्लूसिव शोरूम खोलना भी शामिल है।
किआ की नई ईवी रेंज
किआ मोटर्स दुनियाभर के ज्यादा से ज्यादा मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों के साथ अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है और इसकी शुरुआत कंपनी किआ ईवी6, किआ ईवी9 और किआ ईवी5 के साथ कर चुकी है। ये तीनों इलेक्ट्रिक गाड़ी ई-जीएमपी प्लेट पर बेस्ड है। यह प्लेटफार्म खासतौर पर इलेक्ट्रिक कारों के लिए तैयार किया गया है जिस पर ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग साइज की गाड़ियां तैयार की जा सकती है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ईवी6 और ईवी9 को अधिकांश मार्केट में उतारा जा चुका है, वहीं ईवी5, ईवी4 और ईवी3 को कंपनी जल्द ही अपने प्लान के तहत उतारेगी।
इसके अलावा किआ ईवी डे के मौके पर कंपनी की तरफ से यह भी कहा गया कि ‘उभरते मार्केट के लिए डिजाइन किए जा रहे ईवी मॉडल्स को भारत में तैयार किया जाएगा।’ वर्तमान में भारत में किआ की केवल एक इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी6 बिक्री के लिए उपलब्ध है, यहां इस कार को इंपोर्ट करके बेचा जाता है और इसकी कीमत काफी ज्यादा है। भारत में किआ ईवी6 की कीमत 60.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। हालांकि कंपनी अपने सही प्रोडक्ट के साथ मास-मार्केट ईवी स्पेस में एंट्री कर सकती है और इसे भारत में तैयार करने की वजह से इसकी कीमत करीब 20-25 लाख रुपये हो सकती है। हमारा मानना है कि कंपनी इस प्लान के तहत हाल ही में शोकेस हुए ईवी कॉन्सेप्ट में से किसी एक को यहां पेश किया जा सकता है।
इसके अलावा कंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि वो भारत में खासतौर से अपनी इलेक्ट्रिक कारों को बेचने के लिए अलग से ईवी शोरूम खोलेगी। बता दें कि भारत में टाटा.ईवी और महिंद्रा भी इसी तरह का कस्टमर एक्सपीरियंस दे रहे हैं और अब इस सूची में किआ भी शामिल होगी।
सेल्टोस जैसा दिखता है ईवी3 कॉन्सेप्ट्स
किआ ने ईवी3 एसयूवी कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है और हमनें एक बात नोटिस की है कि ये किया सेल्टोस जैसी ही नजर आ रही है। हाल ही में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को मिड लाइफ अपडेट दिया गया है और ऐसे में कंपनी भारत में ईवी3 के ही बेसिस पर न्यू जनरेशन किआ सेल्टोस को उतार सकती है जो कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का एक आईसीई वर्जन ही होगा। दोनों कारों का साइज भी बराबर है।
इंडिया प्लान
किआ मोटर्स भारत में 2025 तक अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार उतारने का प्लान पहले ही साझा कर चुकी है। हमारा मानना है कि ईवी3 को भी भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह भारत में कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी जिसकी कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रखी जा सकती है। वर्तमान में किआ ईवी6 भारत में कंपनी की एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है जो बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका मुकाबला वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज और सी40 रिचार्ज से है।
यह भी पढ़ें: ये हैं भारत की टॉप 11 इलेक्ट्रिक कार जो देती है फुल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज
0 out ऑफ 0 found this helpful