Login or Register for best CarDekho experience
Login

क्या हुंडई क्रेटा और निसान किक्स से सस्ती होगी किया सेल्टोस? जानिए संभावित कीमत

संशोधित: सितंबर 20, 2019 06:12 pm | nikhil | किया सेल्टोस 2019-2023

लेटेस्ट अपडेट: किया मोटर्स ने 9.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल्टोस एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कुल 16 वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसके साथ तीन इंजन (दो पेट्रोल और एक डीजल) और चार गियरबॉक्स का विकल्प रखा है। यहां आप किया सेल्टोस से जुडी हर जानकारी पा सकते हैं।

किया मोटर्स भारत में लॉन्च की जाने वाली अपनी पहली कार 'सेल्टोस' का प्रोडक्शन शुरू कर चुकी है। इसे 22 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी कीमत से जुड़ी कोई जानकारी अभी तक साझा नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत 10 लाख से 17 लाख रुपये के बीच होगी। कंपनी 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ सेल्टोस की बुकिंग शुरू कर चुकी है। इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों द्वारा बुक करवाया जा सकता है।

किया सेल्टोस में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। सभी इंजन को बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है। सेल्टोस के साथ एक मैनुअल और तीन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की पेशकश की गई है।

इंजन

1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5 लीटर पेट्रोल

1.5 लीटर डीजल

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी/ सीवीटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

पावर

140 पीएस

115 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

242 एनएम

144 एनएम

250 एनएम

माइलेज (किमी/लीटर में)

16.1 (एमटी) /16.5 (डीसीटी)

16.5 (एमटी) /16.8 (सीवीटी)

21 (एमटी)/18 (एटी)

किया सेल्टोस दो वेरिएंट- 'टेक लाइन (एचटी लाइन)' और 'जीटी लाइन' में उपलब्ध होगी। इन वेरिएंट के क्रमशः पांच और तीन सब-वेरिएंट होंगे। टेक लाइन के सब-वेरिएंट में 'एचटीई', 'एचटीके', 'एचटीके+', 'एचटीएक्स' और 'एचटीएक्स' प्लस शामिल हैं। वहीं, जीटी लाइन में 'जीटीके', 'जीटीएक्स' और 'जीटीएक्स प्लस' शामिल हैं।

सेल्टोस के इन सभी वेरिएंट के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा या नहीं, कंपनी ने अब तक इसकी कोई जानकारी साझा नहीं की है। लॉन्च के समय ही इससे जुड़ी पुख्ता जानकारी से पर्दा उठ पाएगा।

आइये अब एक नज़र डालें इन सभी वेरिएंट की संभावित कीमतों पर:-

प्राइस (टेक लाइन)

एचटीई

एचटीके

एचटीके+

एचटीएक्स

एचटीएक्स+

पेट्रोल 1.5 (मैनुअल ट्रांसमिशन)

9.99 लाख रुपये

10.90 लाख रुपये

11.50 लाख रुपये

12.60 लाख रुपये

-

पेट्रोल 1.5 (सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)

- - -

13.80 लाख रुपये

-

डीजल 1.5 एमटी

10.99 लाख रुपये

11.90 लाख रुपये

12.50 लाख रुपये

14.25 लाख रुपये

15.50 लाख रुपये

डीजल 1.5 (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)

- -

13.90 लाख रुपये

-

16.70 लाख रुपये

प्राइस (जीटी लाइन)

जीटीके

जीटीएक्स

जीटीएक्स प्लस

पेट्रोल 1.4 टर्बो (6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन)

13.50 लाख रुपये

14.50 लाख रुपये

15.50 लाख रुपये

पेट्रोल 1.4 टर्बो (ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)

-

15.80 लाख रुपये

16.79 लाख रुपये

ध्यान दें: उपरोक्त केवल अनुमानित कीमतें हैं। कार की वास्तविक प्राइस इनसे भिन्न हो सकती हैं।

कीमत के लिहाज़ से किया सेल्टोस कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अलावा एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी मिड-साइज एसयूवी को भी टक्कर दे सकती हैं। यहां हमने सेल्टोस की इस प्राइस रेंज की तुलना इसके मुकाबले वाली कारों कारों से की है। आइये एक नज़र डालें इस पर भी:-

1. पेट्रोल मॉडल

पेट्रोल

किया सेल्टोस

हुंडई क्रेटा

एमजी हेक्टर

निसान किक्स

रेनो कैप्चर

प्राइस (एक्स-शोरूम दिल्ली)

10 लाख से 16.89 लाख रुपये (अनुमानित)

10 लाख से 14.15 लाख रुपये

12.18 लाख से 16.78 लाख रुपये

9.55 लाख से 10.95 लाख रुपये

9.50 लाख से 12 लाख रुपये

2. डीजल मॉडल

डीजल

किया सेल्टोस

हुंडई क्रेटा

टाटा हैरियर

एमजी हेक्टर

निसान किक्स

रेनो कैप्चर

मारुति एस-क्रॉस

प्राइस (एक्स-शोरूम दिल्ली)

11 लाख से 16.80 लाख रुपये (अनुमानित)

10 लाख से 15.65 लाख रुपये

13 लाख से 16.75 लाख रुपये

13.18 लाख से 16.88 लाख रुपये

9.89 लाख से 13.69 लाख रुपये

10 लाख से 13 लाख रुपये

8.85 लाख से 11.48 लाख रुपये

साथ ही पढ़ें: इमेज़ कंपेरिज़न: किया सेल्टोस जीटी लाइन Vs एचटी लाइन

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 583 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

N
nitin
Aug 20, 2019, 7:58:08 AM

Cost seems to be high considering practical features as priority instead of UVO connectivity. They need to really price it competitive being their Indian Market entry. Dimensions are also small Vs Hec

K
kiran kumar
Aug 11, 2019, 4:06:21 PM

Vijayawada. Send the pictures. This is my mats up number sir thq.

R
rkp
Aug 11, 2019, 2:39:41 PM

Price will be factor for the first car of a new company. There is no information about warranty and Maintenance cost also. There must be warranty for at least 5 years.

Read Full News

और देखें on किया सेल्टोस 2019-2023

किया सेल्टोस

पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत