किया मोटर्स की भारत में सेडान कार उतारने में नहीं है कोई दिलचस्पी, एसयूवी और एमपीवी कारों पर रहेगा कंपनी का फोकस
संशोधित: अप्रैल 28, 2021 03:55 pm | सोनू
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
किया मोटर्स इंडिया के चीफ सेल्स और बिजनेस स्ट्रेटजी ऑफिसर ताए जिन पार्क ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि कंपनी का भारत में सेडान कार उतारने का कोई इरादा नहीं है।
उन्होंने कहा कि ‘कंपनी भारत में अपने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पॉपुलर मॉडल को उतारने की योजना बना रही है जिनमें एक स्ट्रिंगर कार भी है। किया मोटर्स भारत में केवल एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट की कारें ही उतारने पर फोकस करेगी।’
किया मोटर्स ने भारत के कार बाजार में 2019 में एंट्री की थी। कंपनी की यहां तीन कारें सेल्टोस, कार्निवल और सोनेट बिक्री के लिए उपलब्ध है। कार्निवल और सोनेट के आने से पहले किया की सेल्टोस को अच्छी डिमांड मिली थी और यह आते ही भारत की टॉप कार कंपनियों की लिस्ट में शुमार हो गई। कार्निवल और सोनेट ने भी काफी यूजर जोड़े हैं। किया मोटर्स का कहना है कि उसने भारत में महज दो साल के अंदर 2.5 लाख से ज्यादा कारें बेची है।
किया मोटर्स ने हाल ही में जानकारी दी है कि वह मई के पहले सप्ताह में अपडेट सेल्टोस और सोनेट को लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी 2022 की शुरुआत में एक नई कार भी लाएगी। हमारा मानना है कि यह सेल्टोस बेस्ड 7 सीटर एसयूवी कार हो सकती है। इसके अलावा कंपनी यहां पर जल्द ही सेल्टोस का ग्रेविटी एडिशन भी उतार सकती है।
0 out ऑफ 0 found this helpful