किआ कार्निवल हाई लिमोजिन भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हुई शोकेस
- पहली बार कार्निवल के हाई लिमोजिन वर्जन को न्यू जनरेशन अवतार में किया गया है शोकेस
- रेगुलर कार्निवल जैसा ही है मगर हाई रूफ सेटअप दिया गया है इसमें
- इंटरनेशनल मार्केट में 3.5 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन ऑप्शंस में है उपलब्ध
- भारत में लॉन्च होना कंफर्म होना बाकी
किआ कार्निवल के ज्यादा लग्जरी हाई रूफ वर्जन हाई लिमोजिन को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। कार्निवल हाई लिमोजिन को 2020 ऑटो एक्सपो में पुराने जनरेशन अवतार में शोकेस किया गया था और इसबार इसके न्यू जनरेशन वर्जन को पहली बार यहां शोकेस किया गया है। ये 6 सीटर लेआउट में उपलब्ध है और इसमें रेगुलर कार्निवल से ज्यादा कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं। कैसी है ये एमपीवी,इस बारे में जानिए आगे:
कार्निवल हाई लिमोजिन डिजाइन
किआ कार्निवल हाई लिमोजिन इसबार न्यू जनरेशन कार्निवल पर बेस्ड है जिसे भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसे किआ की लेटेस्ट डिजाइन दी गई है जिसमें क्रोम एम्बिलशमेंट वाली ग्रिल,वर्टिकल पोजिशन वाली 4 पीस एलईडी हेडलाइट्स और कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रेगुलर कार्निवल की तरह 18 इंच के अलॉय व्हील्स और स्लाइडिंग रियर डोर और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है। हालांकि, कार्निवल हाई लिमोजिन अपनी हाई रूफ बॉडी स्टाइल के कारण अलग से नजर आ जाती है जिसके टॉप पर एक रूफ बॉक्स रखा गया है।
कार्निवल हाई केबिन और फीचर्स
जहां कार्निवल हाई लिमोजिन का डैशबोर्ड रेगुलर मॉडल जैसा ही है तो वहीं इसकी सेकंड रो में अंतर नजर आ रहा है। कार्निवल हाई लिमोजिन में 4 सीटर लेआउट दिया गया है जिसमें दो कैप्टन सीट्स के साथ एक्सटेंडेड लेग सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें सीट हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शन,एसी कंट्रोल्स,केबिन लाइट्स और कर्टेन्स को कंट्रोल करने के लिए अलग अलग स्क्रीन सेटअप दिए गए हैं।
इसके अलाावा कार्निवल हाई लिमोजिन में दो 12.3-इंच डिस्प्ले (एक टचस्क्रीन के लिए और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए) और एक 11-इंच हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इसमें लंबर सपोर्ट के साथ 12-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 8-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल पैसेंजर सीट भी मिलती है।
सेफ्टी के लिए इसमें 8 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, ऑल 4 डिस्क ब्रेक और एक टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं । इसके अलावा इसमें फ्रंट कोलिजन वार्निंग और लेन कीप असिस्ट जैसी लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
इंटरनेशनल मार्केट में कार्निवल हाई लिमोजिन में पेट्रोल और डीजल दोनों के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
इंजन |
3.5 लीटर पेट्रोल |
2.2-लीटर डीजल |
पावर |
294 पीएस |
194 पीएस |
टॉर्क |
355 एनएम |
441 एनएम |
ट्रांसमिशन |
8-स्पीड ऑटोमैटिक |
8-स्पीड ऑटोमैटिक |
कार्निवल का इंडियन वर्जन केवल डीजल इंजन में ही उपलब्ध है।
संभावित लॉन्च और कंपेरिजन
किआ कार्निवल हाई लिमोजिन का भारत में लॉन्च होना अभी कंफर्म नहीं हुआ है। यदि ये यहां लॉन्च होती है तो इसकी कीमत रेगुलर कार्निवल से ज्यादा होगी। इसका मुकाबला टोयोटा वेलफायर और लेक्सस एलएम से रहेगा।