किआ केरेंस लग्जरी प्लस : क्या ज्यादा कीमत देकर इस वेरिएंट को लेना है पैसा वसूल डील?

संशोधित: फरवरी 21, 2022 03:22 pm | स्तुति | किया केरेंस

  • 299 Views
  • Write a कमेंट

किआ केरेंस एक प्रीमियम एमपीवी कार है और लग्जरी प्लस  इसका सबसे कम्फर्टेबल वेरिएंट है जिसकी प्राइस लग्जरी वेरिएंट के मुकाबले 1.2 लाख रुपए ज्यादा है। केरेंस लग्जरी प्लस वेरिएंट उन लोगों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है जो इस एमपीवी कार का बेस्ट वर्जन चाहते हैं। चलिए जानते हैं इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है ख़ास:-

वेरिएंट 

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी 

1.5-लीटर डीजल 

1.5-लीटर डीजल एटी 

लग्जरी प्लस 

16.19 लाख रुपए 

16.99 लाख रुपए 

16.19 लाख रुपए 

16.99 लाख रुपए 

केरेंस लग्जरी प्लस वेरिएंट को क्यों चुनें?

किया केरेंस के टॉप लग्जरी प्लस वेरिएंट को चुनने का सबसे बड़ा कारण यह है कि इसमें 6-सीटर लेआउट के साथ मिडल रो पर कैप्टेन सीटों की चॉइस मिलती है। यह एकमात्र वेरिएंट है जो डीजल ऑटोमेटिक ऑप्शन के साथ आता है। केरेंस लग्जरी प्लस वेरिएंट के हाइलाइट फीचर में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं।

इस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स:-

 

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कम्फर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

हाइलाइट फीचर्स 

सनरूफ, एलईडी हेडलैंप्स व टेललैंप्स, एलईडी फॉग लैंप्स, एलईडी डीआरएल्स टर्न इंडिकेटर्स के साथ

सेंकड रो कैप्टेन सीटें (6-सीटर ऑप्शन), बेज व ट्राइटन नेवी लैदर अपहोल्स्ट्री, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग

वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैडल शिफ्टर्स (एटी), ऑटो एसी, ऑटो आईआरवीएम स्मार्ट एयर प्यूरीफायर

वायरलैस चार्जिंग, 8-स्पीकर बोस  सिस्टम, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट  

रेन सेंसिंग वाइपर, 6 एयर बैग्स, ईएससी, वीएसएम आइएसओफिक्स फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स 

अन्य फीचर्स 

16-इंच अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, इंटीग्रेटेड रूफ रेल्स  

सेकंड रो वन-टच इलेक्ट्रिक टम्ब्ल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट 

स्मार्ट की पुश बटन स्टार्ट के साथ, कीलैस एंट्री, क्रूज़ कंट्रोल, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम्स  

किया कनेक्टेड टेक्नोलॉजी  

हिल असिस्ट, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, डिस्क ब्रेक्स ऑल अराउंड  

केरेंस लग्जरी प्लस वेरिएंट में क्या हो सकता था बेहतर?

किया ने इस कार की शुरूआती प्राइस अग्रेसिव जरूर रखी है, लेकिन हमारे अनुसार कंपनी इसके टॉप वेरिएंट में कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दे सकती थी। केरेंस लग्जरी प्लस में 360 डिग्री कैमरा और पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीटें दी जा सकती थी।

वेरिएंट

निष्कर्ष

प्रीमियम

सेफ्टी फीचर्स की कोई कमी नहीं मगर कुछ बेसिक फीचर्स नहीं है मौजूद। ऐसे में इससे अगला वेरिएंट लेना रहेगा सही।

प्रेस्टीज

यदि बजट है टाइट तो 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल मॉडल रहेगा सही। 

प्रेस्टीज प्लस

प्रीमियम फीचर्स को देखते हुए वैल्यू फॉर मनी। 

लग्जरी

कुछ एक्सट्रा पैसा खर्च कर मिलेगा प्रीमियम कंफर्ट।

लग्जरी प्लस

डीजल ऑटोमैटिक और 6 सीटर लेआउट मौजूद है। 

यह भी देखें: किआ केरेंस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
D
dr. thomas varghese
Feb 23, 2022, 4:42:01 PM

Could have added 360 degree camera for this spec.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    U
    uday
    Feb 19, 2022, 11:59:49 PM

    I have seen the kia carens on display, third row comfort and middle row comfort is far better in maruti suzuki xl6. Kia carens is def feature rich,but comfy only when u recline ur seats at a angle

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience