• English
    • Login / Register

    किआ केरेंस लग्जरी वेरिएंट : क्या इसमें मिलते हैं वे सभी प्रीमियम फीचर्स जिनकी आपको ज्यादा जरूरत है?

    प्रकाशित: फरवरी 21, 2022 03:45 pm । स्तुतिकिया केरेंस

    • 384 Views
    • Write a कमेंट

    किआ केरेंस एक प्रीमियम एमपीवी कार है। इसके लग्जरी वेरिएंट में सभी जरूरी कम्फर्ट फीचर्स दिए गए हैं। केरेंस के इस वेरिएंट में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन ही दिया गया है। यह वेरिएंट बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे एडवांस फीचर्स से लैस है। क्या इस वेरिएंट में वो सभी प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं जिसकी आपको सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है, इसके बारे में जानेंगे आगे:-

    वेरिएंट 

    1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    1.5-लीटर डीजल 

    लग्जरी 

    14.99 लाख रुपए 

    14.99 लाख रुपए 

    लग्जरी प्लस 

    16.19 लाख रुपए 

    16.19 लाख रुपए 

    अंतर 

    1.2 लाख रुपए  

    1.2 लाख रुपए 

    केरेंस लग्जरी वेरिएंट क्यों खरीदें?

    केरेंस के लग्जरी वेरिएंट में टॉप मॉडल के मुकाबले कम प्राइस पर सभी प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। यह वेरिएंट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉग के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और एलईडी लाइटिंग ऑल अराउंड जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसके इंटीरियर में लैदर ब्लू और बेज अपहोल्स्ट्री, रिट्रेक्टेबल सीटबैक टेबल, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट फीचर भी दिए गए हैं।

     

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर 

    कम्फर्ट

    इंफोटेनमेंट 

    सेफ्टी 

    हाइलाइट फीचर्स 

    • एलईडी हेडलैम्प्स और टेललैंप्स
    • एलईडी फॉग लैंप
    • एलईडी डीआरएल टर्न इंडिकेटर्स के साथ 
    • बेज और ट्राइटन नेवी लेदरेट अपहोल्स्ट्री 
    • 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग
    • स्मार्ट एयर प्यूरीफायर 
    • ऑटो एसी
    • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम
    • टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट
    • रिट्रैक्टेबल सीटबैक टेबल
    • 10.25 इंच  टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
    • किया कनेक्टेड टेक्नोलॉजी 
    • रियर वाइपर और डिफॉगर
    • 6 एयरबैग
    • ईएससी,
    • वीएसएम
    • आइएसोफिक्स  फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

    अन्य फीचर्स 

    • 16-इंच अलॉय व्हील्स 
    • शार्क फिन एंटीना 
    • इंटीग्रेटेड रूफ रेल्स
    • सेकंड रो वन-टच इलेक्ट्रिक टम्ब्ल
    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट 
    • स्मार्ट की पुश बटन स्टार्ट के साथ 
    • कीलैस एंट्री 
    • क्रूज़ कंट्रोल 
    • पावर फोल्डिंग ओआरवीएम्स 
    • वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
    • 6 स्पीकर  
    • 12.5-इंच एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर  
    • हिल असिस्ट डाउनहिल ब्रेक  कंट्रोल 
    • टायर प्रेशर मॉनिटर 
    • डिस्क ब्रेक्स ऑल अराउंड  

    इन फीचर के लिए लग्जरी प्लस वेरिएंट को चुनें 

    • सनरूफ   
    • सेकंड रो कैप्टेन सीटें (6-सीटर)
    • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें 
    • बोस स्पीकर, वायरलैस फोन चार्जर  
    • रेन सेंसिंग वाइपर 

    केरेंस लग्जरी वेरिएंट को क्यों स्किप करें?

    केरेंस के लग्जरी वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं दिया गया है। प्रेस्टीज प्लस वेरिएंट के मुकाबले इसकी प्राइस ज्यादा है। यदि आपको पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन चाहिए तो ऐसे में आप इसका टॉप वेरिएंट चुन सकते हैं।

    वेरिएंट

    निष्कर्ष

    प्रीमियम

    सेफ्टी फीचर्स की कोई कमी नहीं मगर कुछ बेसिक फीचर्स नहीं है मौजूद। ऐसे में इससे अगला वेरिएंट लेना रहेगा सही।

    प्रेस्टीज

    यदि बजट है टाइट तो 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल मॉडल रहेगा सही। 

    प्रेस्टीज प्लस

    प्रीमियम फीचर्स को देखते हुए वैल्यू फॉर मनी। 

    लग्जरी

    कुछ एक्सट्रा पैसा खर्च कर मिलेगा प्रीमियम कंफर्ट।

    लग्जरी प्लस

    डीजल ऑटोमैटिक और 6 सीटर लेआउट मौजूद है। 

    was this article helpful ?

    किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience