Login or Register for best CarDekho experience
Login

किया मोटर्स ने अपने यूरोपियन मॉडल्स में जोड़े नए यूवीओ कनेक्टेड कार फीचर्स

संशोधित: जून 12, 2020 01:23 pm | भानु

  • यूरोपियन मार्केट के लिए यूवीओ कनेक्ट अपडेट्स, फेज-II रोलआउट प्लान का है हिस्सा
  • किया मोटर्स का वादा, यूजर्स को मिलेगा अच्छे ट्रैफिक प्रेडिक्शन के साथ बेहतर ऑनलाइन नेविगेशन
  • किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा आपकी कार ड्राइव करने पर वैलेट मोड के जरिए कर सकेंगे कार की मॉनिटरिंग

किया मोटर्स (Kia Motors) की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी की रेंज यूवीओ कनेक्ट के तहत आती है। यह टेक्नोलॉजी किया मोटर्स की सेल्टोस एसयूवी (Kia Seltos) के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश करने के समय से पेश की जा रही है। यूवीओ फेज-II के तहत किया मोटर्स अब 2020 में इस टेक्नोलॉजी में नए फीचर्स जोड़ने और इसे अपडेट करने का काम करेगी, जिसकी शुरूआत कंपनी के यूरोपियन मॉडल्स से हो चुकी है।

यूवीओ टेक्नोलॉजी का पूरा ईकोसिस्टम अपडेट होने से अब यूजर्स को पहले से बेहतर ऑनलाइन नेविगेशन के साथ क्लाउड बेस्ड रियल टाइम और हिस्टॉरिकल ट्रैफिक डेटा पर बेस्ड एकदम सटीक ट्रैफिक प्रेडिक्शन मिलेगा। अगर आपकी कार 200 मीटर से लेकर 2 किलोमीटर के दायरे में पार्क की गई है तो इसमें जोड़ा गया नया 'लास्ट माइल नेविगेशन' का फीचर यूजर के फोन में इंस्टॉल यूवीओ एप पर एक नोटिफिकेशन भेजेगा। यह गूगल मैप्स को एक्सेस करते हुए फाइनल माइल ऑन फुट को नेविगेट करने के साथ-साथ ऑगमेंटेड रियलिटी फंक्शन की पेशकश भी करेगा। ऑगमेंटेड रियलिटी यूजर के फोन के कैमरे का इस्तेमाल करते हुए एआर टर्न-बाय-टर्न डायरेक्शनल एरो के साथ आपको डेस्टिनेशन तक पहुंचाएगा। इसके अलावा यूवीओ कनेक्ट टेक्नोलॉजी में एक नया फीचर और जुड़ा है जो यूवीओ इनेबल्ड किया कार यूजर की प्रोफाइल को एक-दूसरे से शेयर करेगा। इसमें यूजर नेविगेशन और रेडियो या ब्लूटूथ की सेटिंग को स्टोर भी किया जा सकेगा। इसके बाद क्लाउड के जरिए इन सेटिंग्स को काफी सारे किया कार यूजर्स से शेयर किया जा सकेगा। यह चीज़ फ्लीट ड्राइवर्स के बड़े काम आएगी।

कंपनी ने फेज-II यूवीओ कनेक्ट सिस्टम के तहत 'वेलेट पार्किंग मोड' नाम से एक और फीचर का भी जिक्र किया है जिसमें किया कार ओनर लोकेशन, ड्राइविंग टाइम और टॉप स्पीड जैसी जानकारी भी दूर बैठे मॉनिटर कर सकेगा। इसमें ऑनबोर्ड सिस्टम के तहत सेव होने वाला पर्सनल नेविगेशन डेटा को लॉक करने की भी सुविधा मिलेगी।

वर्तमान में किया का यूवीओ सिस्टम कंपनी के इंडियन मॉडल्स में नेविगेशन, रिमोट कार फंक्शन (इंजन स्टार्ट, सेफ्टी नोटिफिकेशन, व्हीकल टैलिमैटिक्स और आर्टिफिशियल वॉइस कमांड एवं स्मार्टवॉच) कनेक्टिविटी जैसे 37 कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस है। सेल्टोस के टॉप लाइन वेरिएंट एचटीएक्स से पहले 3 साल के लिए यूवीओ कनेक्ट सर्विस फ्री मिलना शुरू होती है। वहीं, ये सर्विस कार्निवल (Kia Carnival) एमपीवी के केवल टॉप वेरिएंट लिमोजीन वीआईपी 7-सीटर में ही उपलब्ध है। कंपनी द्वारा जोड़े गए नए फीचर्स उसके इंडियन मॉडल्स में भी जल्द देखने को मिल सकते हैं।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत