• English
  • Login / Register

जीप की पहली फुली इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा

प्रकाशित: मार्च 02, 2022 02:05 pm । सोनू

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

तस्वीरों के अनुसार इसकी साइज कंपास के बराबर होगी।

jeep electric suv

  • जीप की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2023 में डेब्यू करेगी।
  • यह जीप कंपास और रेनेगेड से इंस्पायर्ड है।
  • इंटीरियर और बैटरी स्पेसिफिकेशन से कंपनी आने वाले महीनों में पर्दा उठाएगी।
  • इसकी फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर के करीब हो सकती है।

जीप ने अपनी पहली ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी की ऑफिशियल इमेज जारी कर दी है। कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2023 में पर्दा उठाएगी।

कंपनी द्वारा जारी इमेज पर गौर तो इसमें जीप ने अपने पारंपरिक डिजाइन स्टाइल का बरकरार रखा है। इस इलेक्ट्रिक कार में ऊंचा बॉडी स्टांस, ई बैजिंग के साथ फॉक्स 7-स्लेट ग्रिल, स्कवायर व्हील आर्क और बॉडी क्लेडिंग के साथ ड्यूल-टोन बंपर्स दिए गए हैं।

jeep electric suv

इस इलेक्ट्रिक जीप में डिजाइन हाइलाइट के तौर पर एलईडी हेडलैंस, पतली एलईडी डीआरएल, सिल्वर स्किड प्लेट, फ्लैशी 5-स्पोक ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, रेक्ड रूफ, सी-पिलर माउंटेड डोर हैंडल्स और एक्स-शेप्ड एलईडी टेललैंप्स जैसे फीचर दिए गए हैं।

इसके लुक को देखकर लग रहा है कि यह कॉम्पैक्ट एसयूवी कार हो सकती है और इसका साइज कंपास के बराबर हो सकता है। इसका ओवरऑल डिजाइन कंपास और रेनेगेड से इंस्पायर्ड लग रहा है।

इसके इंटीरियर और बैटरी स्पेसिफिकेशन से आने वाले कुछ महीनों में पर्दा उठेगा। यह नई इलेक्ट्रिक जीप स्टेलांटिस एसटीएलए स्मॉल प्लेटफार्म पर बेस्ड हो सकती है। अगर यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार इस प्लेटफार्म पर बेस्ड होती है जो इसकी बैटरी कैपेसिटी 37केडब्ल्यूएच से 82केडब्ल्यूएच के बीच होगी और इसकी रेंज करीब 500 किलोमीटर हो सकती है।

Stellantis Details Electrification Plans: Jeep, Citroen, And Other Brands

जीप ने अभी इंडियन मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करने के प्लान की जानकारी नहीं दी है। कंपनी मई 2022 तक यहां थ्री-रो एसयूवी मेरिडियन को पेश करने वाली है। इसमें तीन डीजल इंजन की चॉइस मिलेगी जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। यह ऑल-व्हील-ड्राइव में आएगी। जीप मेरिडियन का कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर और स्कोडा कोडिएक से होगा।

यह भी पढ़ें : जीप कंपास ट्रेलहॉक का अपडेटेड मॉडल भारत में लॉन्च, 30.72 लाख रुपये रखी गई कीमत

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience