जीप लाएगी नई एसयूवी, विटारा ब्रेज़ा को देगी टक्कर
प्रकाशित: दिसंबर 04, 2017 03:37 pm । cardekho
- 17 Views
- Write a कमेंट
अमेरिकन एसयूवी मेकर जीप ने घोषणा की है कि वह जल्द ही भारत में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस एसयूवी को 2018 के आखिर में या फिर 2019 के शुरू में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 10 लाख रूपए से कम हो सकती है। इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, होंडा डब्ल्यूआर-वी, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन से होगा।
जीप ने इस एसयूवी से जुड़ी कोई भी जानकारी अभी साझा नहीं की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को जीप रेनेगेड पर तैयार किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में रेनेगेड कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी है। कुछ समय पहले इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।
जीप कंपास की तरह इस नई एसयूवी को भी फिएट के रंजनगांव स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर बनने की वजह से इसकी कीमत रहेगी। कंपास एसयूवी की तरह कंपनी इस नई एसयूवी को भी दूसरे देशों में एक्सपोर्ट कर सकती है।
यह भी पढें : एयरबैग में खामी के चलते जीप ने वापस बुलाई कंपास एसयूवी