जीप दिवाली ऑफर्स : कीजिए कंपास एसयूवी पर 1.50 लाख रुपये तक की बचत
प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2019 11:47 am । स्तुति । जीप कंपास 2017-2021
- 2.1K Views
- Write a कमेंट
फेस्टिव सीजन का ज़ोर इन दिनों कार कंपनियों के बीच साफ तौर पर देखा जा सकता है। महिंद्रा, हुंडई, होंडा के बाद अब जीप अपने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर्स लेकर आई है। इस त्यौहारी सीज़न में कंपनी की सबसे किफायती एसयूवी कंपास पर भारी ऑफर्स दिए जा रहे हैं। बता दें, भारतीय बाजार में कंपास को 2017 में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 14.99 लाख रुपए है।
दिवाली के मौके पर जीप कंपास खरीदने वाले ग्राहकों के लिए कई शानदार ऑफर्स रखे गए हैं। ग्राहक इस एसयूवी पर 1.5 लाख तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी के डीलरशिप्स द्वारा भी कई अतिरिक्त ऑफर्स व कैश लाभ दिए जा रहे हैं।
इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो जीप कंपास में पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलते हैं। डीजल वेरिएंट में 2.0-लीटर बीएस4 इंजन दिया गया है, जो 173 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट ट्रेलहॉक में 2.0-लीटर बीएस6 इंजन लगा है, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड बीएस4 इंजन दिया गया है जो 163 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है।
जीप कंपास की कीमत 14.99 लाख रुपए से 23.11 लाख रुपए के बीच है। वहीं, इसके ऑफ-रोड वर्जन ट्रेलहॉक की प्राइस 26.80 लाख रुपए से 27.60 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। कंपनी इस साल के अंत तक अपने प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में बीएस-6 नॉर्म्स पर अपग्रेडेड पेट्रोल व डीजल इंजन दे सकती है। ऐसे में लाजमी है कि कार की कीमत में बढ़ोतरी होगी। जीप कंपास का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, हुंडई ट्यूसॉन, महिंद्रा एक्सयूवी500 और टाटा हैक्सा से है।
यह भी पढें: