• English
    • Login / Register

    रेनो दिवाली ऑफर: पाएं लॉजी, डस्टर, क्विड और कैप्चर पर 2 लाख रुपये तक की छूट

    संशोधित: अक्टूबर 10, 2019 10:32 am | nikhil | रेनॉल्ट लॉजी

    • 2.4K Views
    • Write a कमेंट

    • ट्राइबर को छोड़, रेनो अपनी अन्य सभी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। 

    • डस्टर के फेसलिफ्ट और प्री-फेसलिफ्ट दोनों मॉडल्स पर लगभग 1 लाख रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं। 

    • क्विड पर कंपनी अधिकतम 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दे रही है।  

    • सभी कारों में क्विड पर सबसे कम कॉर्पोरेट बोनस (2,000) दिया जा रहा है। 

    फ्रेंच कार निर्माता रेनो ने हाल ही में 2.83 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर अपनी क्विड फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। अब कंपनी दिवाली के इस ख़ास मौके पर अपनी विभिन्न कारों पर कई आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। 

    रेनो डस्टर

    रेनो, डस्टर के प्री-फेसलिफ्ट डीजल वर्ज़न (फेसलिफ्ट से पहले वाला वर्ज़न) पर 1 लाख रुपये तक के लाभ दे रही हैं। इनमें 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। वहीं, प्री-फेसलिफ्ट पेट्रोल पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, रेनो के मौजूदा ग्राहकों के कंपनी लॉयल्टी बोनस की पेशकश भी कर रही है। यह लॉयल्टी बोनस 10,000 रुपये के अतिरिक्त कैश डिस्काउंट या 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के रूप में ग्राहकों को दिया जाएगा। इसके साथ ही, ग्राहकों को डस्टर पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी मिलेगा।          

    बात की जाए फेसलिफ्ट डस्टर की तो, इसपर भी प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के समान लॉयल्टी, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है। वहीं, केवल आरएक्सएस 110पीएस मैनुअल वैरिएंट पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी उपलब्ध है। इसके अलावा, रेनो अपने मौजूदा ग्राहकों और रेनो फाइनेंस कस्टमर्स के लिए 8.99% की दर से फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध करवा रही है।  

    रेनो क्विड:

    रेनो की इस एंट्री-लेवल हैचबैक के प्री-फेसलिफ्ट वर्ज़न पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 2-साल/50,000 किमी की अतिरिक्त वारंटी (कुल 4साल/1लाख किमी) दी जा रही है। इसके अलावा, रेनो एश्योर्ड प्रोग्राम के तहत इसपर 1 रुपये में पहले साल का इंश्योरेंस और 2,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है।   

    क्विड फेसलिफ्ट पर भी समान कॉर्पोरेट और वारंटी पैकेज उपलब्ध है। हालांकि, इसपर केवल 5,000 रुपये का ही कैश डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही कंपनी अपने मौजूदा ग्राहकों को इसपर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।        

    रेनो लॉजी:

    रेनो लॉजी पर इस त्योहारी सीज़न कंपनी सबसे अधिक डिस्काउंट मिल रहा हैं। लॉजी के सभी वेरिएंट के साथ 2 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है। 

    रेनो कैप्चर:

    हुंडई क्रेटा के मुकाबले वाली इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के प्लेटाइन पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 1 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट ओर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है।  

    was this article helpful ?

    रेनॉल्ट लॉजी पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on रेनॉल्ट लॉजी

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience