Login or Register for best CarDekho experience
Login

ग्रैंड चेरोकी से ऑटो एक्सपो-2016 में उठेगा पर्दा

प्रकाशित: जनवरी 20, 2016 11:23 am । konarkजीप ग्रैंड चेरोकी 2016-2020

घरेलू बाजार में कदम रखने के लिए ‘जीप' ब्रांड पूरी तरह से तैयार है। इंतजार है तो बस ऑटो एक्सपो-2016 का। जिसमें ग्रैंड चेरोकी, ग्रैंड चेरोकी एसआरटी और रैंग्लर अनलिमिटेड को पेश किया जाएगा।

भारत में लंबे समय से ग्रैंड चेरोकी का इंतजार हो रहा है। दरअसल बड़ी और दमदार कार की ख्वाहिश रखने वालों के पैमाने पर यह कार खरी उतरती है। भारत में अपने फैंस को जोड़े रखने और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया एकाउंट्स भी शुरू किए हैं। जहां इन कारों की जानकारी दी गई है।

ग्रैंड चेरोकी में 3.0-लीटर डीज़ल इंजन मिलेगा, जो 240पीएस की पावर देगा। इसमें 8-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियर बॉक्स दिए जाएंगे। इस में ईको ड्राइव मोड दिया गया है, जो गियर शिफ्टिंग और पिक-अप को संतुलित कर देता है। इससे कार में ईंधन की खपत कम होती है।

ग्रैंड चेरोकी के ज्यादा पावर वाले वर्जन ‘ग्रैंड चेरोकी एसआरटी' को भी लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6.4-लीटर हेमी वी-8 इंजन दिया जाएगा, जो 475बीएचपी की पावर व 64.2केजीएम का टॉर्क देगा। 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंचने में इसे सिर्फ 5 सेकंड का वक्त लगेगा। संभावना है कि इस कार की कीमत 1.5 करोड़ रूपए के करीब होगी। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स-5एम से होगा।

यह भी पढ़ें:

केरल में 'जीप' ने दिखाई रैंग्लर अनलिमिटेड और ग्रैंड चेरोकी एसआरटी

k
द्वारा प्रकाशित

konark

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

जीप ग्रैंड चेरोकी 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत