ब्रिटेन में जीप कंपास नए माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन से हुई लैस
- 271 Views
- Write a कमेंट
- इसमें नया 130पीएस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है।
- इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 20 पीएस की पावर और 55 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
- यह कार के स्टार्ट होने, लो स्पीड पर चलने, क्रूजिंग और पार्किंग के दौरान जरूरत होने पर पावर डिलीवरी करने में मदद करती है।
- कंपास ई-हाइब्रिड का माइलेज करीब 17 किलोमीटर प्रति लीटर है।
- भारत में इसे लॉन्च करने की संभावनाएं नहीं है।
जीप ने ब्रिटेन में कंपास एसयूवी का ई-हाइब्रिड पावरट्रेन वाला मॉडल लॉन्च किया है। यह नया पावरट्रेन एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है जिससे इस एसयूवी के पेट्रोल इंजन में कई फंक्शन शामिल हो गए हैं।
माइल्ड-हाइब्रिड कंपास में नया 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 130 पीएस की पावर और 240 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 20 पीएस की पावर और 55 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। कंपास ई-हाइब्रिड करीब 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
इसमें लगी स्मॉल बैटरी पैक रिजनरेटिव ब्रेकिंग से चार्ज होगी और यह प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर भी चल सकती है। इसकी मोटर कार के स्टार्ट होने, लो स्पीड पर चलने, भारी ट्रैपिक, क्रूजिंग और पार्किंग के दौरान जरूरत होने पर पावर डिलीवर करेगी। हालांकि ये फंक्शन बैटरी के चार्जिंग स्टेटस और जरूरी पावर आउटपुट पर भी निर्भर करेंगे।
ब्रिटेन में कंपास में 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल पेन सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया गया है जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन कीप असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और पायलट असिस्ट जैसे फीचर भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च
कंपास ई-हाइब्रिड की प्राइस 32,895 से 36,895 पाउंड (भारतीय करेंसी के अनुसार 33.20 लाख से 37.23 लाख रुपये) के बीच है जो पेट्रोल वेरिएंट से 3,000 पाउंड (3 लाख रुपये) महंगी है। वहीं प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट से यह करीब 5,000 पाउंड (5 लाख रुपये) सस्ती है।
यह भी देखें: जीप कंपास ऑन रोड प्राइस