• English
  • Login / Register

2022 जीप ग्रैंड चेरोकी टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च

संशोधित: जनवरी 14, 2022 07:29 pm | स्तुति | जीप ग्रैंड चेरोकी 2016-2020

  • 4.7K Views
  • Write a कमेंट

  • अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ग्रैंड चेरोकी दो वर्जन टू-रो और थ्री-रो (चेरोकी एल) में उपलब्ध है।
  • कैमरे में कैद मॉडल इसका 5-सीटर (टू-रो) वर्जन हो सकता है।
  • इसके भारतीय वर्जन में 3.6-लीटर वी6 इंजन और हाइब्रिड पावरट्रेन दी जा सकती है।
  • इसकी फीचर लिस्ट में एडीएएस टेक्नोलॉजी, 10.1-इंच टचस्क्रीन और मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं।
  • भारत में इसे सितंबर 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है।

पांचवी जनरेशन की जीप ग्रैंड चेरोकी को भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह कार पूरी तरह से ढकी हुई नज़र आई है जिसके चलते यह पता लगाना मुश्किल था कि यह इसका 5-सीटर वर्जन है या फिर थ्री-रो वर्जन (ग्रैंड चेरोकी एल)।

अनुमान है कि भारत में इस गाड़ी के केवल 5-सीटर वर्जन को ही लॉन्च किया जा सकता है।

5-Seater Jeep Grand Cherokee

कवर से ढके हुए होने के बावजूद भी हम इस एसयूवी में लगे बड़े अलॉय व्हील्स को स्पॉट कर सके। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मौजूद ग्रैंड चेरोकी में 21 इंच तक के व्हील्स लगे हुए हैं। इन दोनों ही वर्जन में पतली हेडलाइट्स और टेललाइट्स दी गई हैं। इसके 5-सीटर वर्जन में टेललाइटों को ब्लैक स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है।  यह वर्जन 'ट्रेलहॉक' वेरिएंट के साथ भी आता है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस बेहद अच्छा है और इसमें नए डिज़ाइन के बंपर (बेहतर अप्रोच और डिपार्चर एंगल) और विज़िबल टो हुक दिया गया है।

5-Seater Jeep Grand Cherokee cabin

इसके 5 सीटर वर्जन में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 16-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें मसाज फंक्शन के साथ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 19-स्पीकर मेरिडियन ऑडियो, फ्रंट पैसेंजर के लिए ऑप्शनल 10.25-इंच टचस्क्रीन और वेंटिलेटेड और हीटिड सीटें दी गई हैं।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), 360 डिग्री कैमरा, नाइट विज़न कैमरा पेडेस्ट्रियन/एनिमल डिटेक्शन के साथ, इंटरसेक्शन कोलिजन असिस्ट और पार्क असिस्ट दिए गए हैं।

चेरोकी के यूएस वर्जन में तीन इंजन ऑप्शंस: 3.6-लीटर वी6 (297 पीएस/352एनएम), 5.7-लीटर वी8 (362 पीएस/529एनएम) और नया 2-लीटर टर्बो हाइब्रिड (381 पीएस /637 एनएम) दिए गए हैं। इसमें फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है, लेकिन इसकी कैपेबिलिटी वेरिएंट अनुसार निर्भर करेगी। जीप अपनी ग्रैंड चेरोकी 5-सीटर के भारतीय वर्जन में 3.6-लीटर वी6 इंजन, 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स  के साथ देगी जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। चर्चाएं हैं कि कंपनी इसका हाइब्रिड वर्जन भी उतार सकती है, जिसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दे सकती है।

इसकी 4xe पावरट्रेन में 17 किलोवाट आवर का बैटरी पैक लगा है जिसकी हाइब्रिड रेंज 40 किलोमीटर है।

5-Seater Jeep Grand Cherokee off-roading

अनुमान है कि ग्रैंड चेरोकी को भारत में सितंबर तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद कंपनी जीप कमांडर थ्री रो एसयूवी कार को लॉन्च करेगी। इस लोकल असेंबल प्रीमियम एसयूवी की प्राइस 65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला लैंड रोवर डिफेंडर, मर्सिडीज़ बेंज जीएलई और बीएमडब्ल्यू एक्स5 से होगा।

was this article helpful ?

जीप ग्रैंड चेरोकी 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on जीप ग्रैंड चेरोकी 2016-2020

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience