• English
  • Login / Register

जीप ने भारत में शुरू की तीन रो वाली एसयूवी की ​टेस्टिंग,टोयोटा फॉर्च्यूनर और एंडेवर को टक्कर देगी ये कार

प्रकाशित: जून 07, 2021 03:20 pm । भानुजीप मेरिडियन

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

Jeep 7-Seater SUV

जीप की अपकमिंग तीन रो वाली एसयूवी को भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे 2022 तक लॉन्च किया जाएगा जहां इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर,फोर्ड एंडेवर और एमजी ग्लोस्टर से होगा।

टेस्टिंग के दौरान नजर आई ये एसयूवी वैसे तो पूरे कवर के साथ स्पॉट की गई है मगर इसमें कुछ अलग से डिजाइनिंग ​एलिमेंट्स देखे गए हैं जिनमें राउंड शेप के व्हील आर्क,फ्लैट रूफलाइन,उंचा टेलगेट और रियर क्वार्टर ग्लास शामिल है।

Jeep 7-Seater SUV

5 सीटर कंपास एसयूवी पर बेस्ड इस कार में इससे ज्यादा फीचर्स दिए जाएंगे। बता दें कि जीप कंपास में कनेक्टेटेड कार टेक्नोलॉजी,वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,ऑटोमैटिक हेडलैंप्स,रेन सेसिंग वायपर्स,पैनोरमिक सनरूफ,पावर्ड फ्रंट सीट्स,ड्यूअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए कंपास में 6 एयरबैग,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,360 डिग्री कैमरा,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग,ट्रेक्शन कंट्रोल,इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं अपकमिंग 7 सीटर जीप एसयूवी में लेन कीप असिस्ट,ब्लाइंड स्पॉट मॉनिट​रिंग और ऑटोनॉमस इमरजैंसी ब्रेकिंग जैसे ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स दिए जाएंगे।

जीप की इस नई एसयूवी में दो तरह के इंजन: रैंगलर वाला 2.0 लीटर पेट्रोल और कंपास वाले 2.0 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी जाएगी। बता दें कि रैंगलर में दिया गया 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 268 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मगर इस 7 सीटर एसयूवी में इसे कम आउटपुट के हिसाब से ट्यून कर पेश किया जाएगा। दूसरी तरफ कंपास एसयूवी वाला डीजल इंजन 172 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इस 7 सीटर एसयूवी में ये इंजन ज्यादा आउटपुट के हिसाब से ट्यून कर पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:जीप की 7 सीटर एसयूवी कार का ऑफिशियल टीजर हुआ जारी

इन पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 8 स्पीड और 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसके अलावा इस एसयूवी में 4X2 और 4X4 ड्राइवट्रेन की चॉइस भी दी जाएगी।

इस अपकमिंग तीन रो वाली एसयूवी की प्राइस 30 से 40 लाख रुपये एक्सशोरूम हो सकती है। भारत में इस कार को 'पेट्रियट'नाम से पेश किया जा सकता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

जीप मेरिडियन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience