फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई के टॉप फीचर से उठा पर्दा, बुकिंग 5 मई से होगी शुरू
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की बुकिंग 5 मई से शुरू होगी और डिलीवरी जून से मिलेगी
फोक्सवैगन इंडिया ने अपकमिंग फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई के टॉप फीचर से पर्दा उठाया है। इस परफॉर्मेंस हैचबैक कार को भारत में इस महीने के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी अनऑफिशियल बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। हालांकि इसकी ऑफिशियल बुकिंग 5 मई से शुरू होगी।
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और इसकी केवल सीमित यूनिट ही उपलब्ध होगी। अगर आप इतने भाग्यशाली हैं कि इसे अपने लिए बुक कर पाते हैं तो आपको इसकी डिलीवरी जून में मिल सकती है।
यहां देखिए भारत आने वाली फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई के सभी टॉप फीचर:
फीचर और सेफ्टी
भारत में फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई में ये सभी फीचर मिलने की पुष्टि हुई है:
एक्सटीरियर |
|
इंटीरियर |
|
कंफर्ट |
|
इंफोटेनमेंट |
|
सेफ्टी |
|
इंजन
भारत आने वाली गोल्फ जीटीआई के स्पेसिफिकेशन से भी पर्दा उठा है। इसमें अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध वेरिएंट की तरह एक इंजन दिया जाएगा।
इंजन |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
265 पीएस |
टॉर्क |
370 एनएम |
गियरबॉक्स |
7-स्पीड डीसीटी |
एसेलरेशन (0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा) |
5.9 सेकंड |
ड्राइव |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
गोल्फ जीटीआई भारत में पोलो जीटीआई के बाद फोक्सवैगन की दूसरी परफॉर्मेंस हैचबैक कार हागी। इसकी कीमत करीब 52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है और इसकी सीमित यूनिट बेची जाएगी। इसका मुकाबला मिनी कूपर एस से रहेगा।