फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई भारतीय वर्जन के कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने, मई 2025 में होगी लॉन्च
संशोधित: अप्रैल 17, 2025 02:20 pm | स्तुति
- Write a कमेंट
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई भारतीय वर्जन में चार कलर ऑप्शन दिए जाएंगे जिनमें से तीन ड्यूल टोन ऑप्शन होंगे
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई को भारत में मई 2025 में लॉन्च किया जाएगा। यहां इस गाड़ी को इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। अब कंपनी ने भारत आने वाली गोल्फ जीटीआई के कलर ऑप्शन, अलॉय व्हील साइज और इंटीरियर थीम की जानकारी भी साझा कर दी है। फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई में क्या कुछ मिलेगा खास जानेंगे इसके बारे में आगे :-
क्या कुछ आया है सामने?
फोक्सवैगन ने कंफर्म किया है कि भारत आने वाली गोल्फ जीटीआई चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी :-
-
ग्रेनाडिल्ला ब्लैक मेटेलिक (मोनोटोन)
-
ओरिक्स व्हाइट प्रीमियम (ड्यूल-टोन)
-
मूनस्टोन ग्रे (ड्यूल-टोन)
-
किंग्स रेड प्रीमियम मेटेलिक (ड्यूल-टोन)
-
गोल्फ जीटीआई अंतरराष्ट्रीय वर्जन एटलांटिक ब्लू मेटेलिक, मिथोस ब्लैक मेटेलिक और रिफ्लेक्स सिल्वर मेटेलिक कलर में उपलब्ध है, इनमें से कोई भी कलर ऑप्शन भारतीय मॉडल के साथ नहीं दिए गए हैं।
कंपनी ने कंफर्म किया है कि गोल्फ जीटीआई भारतीय वर्जन में 18-इंच 5-स्पोक ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। केबिन के अंदर इसमें ऑल-ब्लैक कलर थीम के साथ ड्यूल-टोन ब्लैक और सिल्वर सीटें मिलेंगी जिसे स्पोर्टी अपील देने के लिए रेड एक्सेंट से हाइलाइट किया जाएगा। यदि फोक्सवैगन इसमें जीटीआई मॉडल्स की तरह चेकर्ड पैटर्न वाली टार्टन सीट अपहोल्स्ट्री देती तो ज्यादा बेहतर रहता।
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई से जुड़ी जानकारी
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई में ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट, ग्रिल पर रेड एक्सेंट के साथ जीटीआई बैजिंग और स्टार शेप्ड लेआउट वाली पांच एलईडी फॉग लाइट दी गई है। स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें बड़े फ्रंट एयर इंटेक, फ्रंट फेंडर पर जीटीआई बैजिंग, रैपअराउंड एलईडी टेललाइट, ट्विन एग्ज़हॉस्ट आउटलेट और टेलगेट पर रेड जीटीआई बैजिंग दी गई है।
केबिन के अंदर इसमें ऑल-ब्लैक कलर थीम के साथ लेयर्ड डैशबोर्ड और ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले दिए जाएंगे। इसमें रेड एक्सेंट के साथ स्पोर्टी 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया जाएगा। इसमें सीटों पर ड्यूल-टोन कलर थीम मिलेगी, आगे की तरफ इसमें स्पोर्ट सीटें और पीछे बेंच लेआउट वाली सीटें दी जाएंगी।
इस हॉट हैचबैक कार में 12.9-इंच टचस्क्रीन, फुल डिजिटल 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 3-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए जाएंगे।
सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडीएएस टेक्नोलॉजी दी जाएगी जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें : 2026 ऑडी ए6 सेडान से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उठा पर्दा, जानिए इससे जुड़ी पांच खास बातें
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई : इंजन ऑप्शन
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई अंतरराष्ट्रीय वर्जन में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है :-
इंजन |
2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन |
पावर |
265 पीएस |
टॉर्क |
370 एनएम |
ट्रांसमिशन |
7-स्पीड डीसीटी* |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
*डीसीटी = ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को यह गाड़ी 5.9 सेकंड में पकड़ लेगी। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटे है। इसमें ज्यादा एंगेजिंग ड्राइव एक्सपीरिएंस के लिए कड़े सस्पेंशन सेटअप और मॉडिफाइड मेकेनिकल्स दिए गए हैं।
प्राइस व कंपेरिजन
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की कीमत 52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के आसपास रखी जा सकती है। कीमत के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन मिनी कूपर एस से रहेगा।