पेरिस मोटर शो में दिखेगी फेसलिफ्ट एस-क्रॉस और इग्निस
प्रकाशित: अगस्त 11, 2016 07:49 pm । raunak । मारुति इग्निस
- 21 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी ने पेरिस मोटर शो के लिए अपनी रेंज की घोषणा कर दी है। कंपनी इस ऑटो शो में कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर इग्निस और एस-क्रॉस के फेसलिफ्ट मॉडल को उतारेगी। इनके अलावा विटारा, जिम्नी, बलेनो और सर्वो (1977 में बनी क्लासिक कार) को भी पेश किया जाएगा। पेरिस मोटर शो 29 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेगा।
भारत में इग्निस का कॉन्सेप्ट फरवरी में आयोजित इंडियन ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाया था। इग्निस को त्यौहारी सीज़न के आसपास लॉन्च किया जाएगा। हालांकि ऐसी भी चर्चाएं हैं कि इसकी लॉन्चिंग नए साल तक के लिए टाली जा सकती है। यूरोप में इग्निस जनवरी 2017 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
बात करें एस-क्रॉस फेसलिफ्ट की तो कंपनी ने इसकी फ्रंट प्रोफाइल को दोबारा डिजायन किया है। इसमें दो नए बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। इसमें एक 1.0 लीटर और दूसरा 1.4 लीटर का इंजन है। यह इंजन 1.6 लीटर वाले इंजन की जगह लेंगे।