चीन में दिखी मिनी कंट्रीमैन की झलक, भारत में भी आनी है यह कार
प्रकाशित: दिसंबर 24, 2015 06:14 pm । manish । मिनी कूपर क्लबमैन
- 19 Views
- Write a कमेंट
मिनी की नेक्सट जनरेशन लग्ज़री हैचबैक कंट्रीमैन की झलक चीन में देखने को मिली है। संभावना है कि यह कार अगले साल के आखिर तक भारत में आ सकती है।
यह भी पढ़ें: टोक्यो मोटर शो से पहले सामने आई 2016-मिनी कूपर कनवर्टेबल
तस्वीरें बताती हैं कि कंट्रीमैन के इंटीरियर में मिनी कनेक्टेड इंफोटेन्मेंट सिस्टम, एलईडी एम्बियंट लाइट्स, मिनी हैडअप डिस्प्ले सहित इनीशल ब्रेक फंक्शन दिया गया है। यह सिस्टम संभावित दुर्घटना की चेतावनी देता है। वहीं कंट्रोल स्विच और स्टीयरिंग के डिजायन में कोई बदलाव नहीं है। इन्हें मिनी के मौजूदा मॉडलों की तरह ही रखा गया है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंट्रीमैन में ट्विन पावर टर्बो इंजन रेंज देखने को मिलेगी। ये इंजन तीन और चार सिलेंडर के साथ पेट्रोल और डीज़ल विकल्पों में आते हैं। इन्हीं इंजनों का इस्तेमाल मिनी की नई कारों में भी होगा। नई जनरेशन की कंट्रीमैन में हाईब्रिड पावरट्रेन भी दिया जा सकता है। साथ ही 6-स्पीड या 8-स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक गियर ट्रांसमिशन आ सकता है।
यह भी पढ़ें: 2015-मिनी कंट्रीमैन देश में लाॅन्च, कीमत 36.5 लाख रूपए
डिजायन की बात करें तो नई जनरेशन की कंट्रीमैन रेट्रो-मॉर्डन लुक्स के साथ आएगी। इसे फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ उतारा जाएगा। इसके रियर व्हील ड्राइव में आने की भी संभावना है।
इमेज सोर्सः auto.sohu.com