फिर दिखी होंडा डब्ल्यूआर-वी की झलक, भारत में भी हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: अगस्त 11, 2016 01:23 pm । raunak
- 21 Views
- Write a कमेंट
होंडा की ब्राजील यूनिट इन दिनों एक नई सब 4-मीटर एसयूवी पर काम कर रही है। इसे फिलहाल होंडा डब्ल्यूआर-वी नाम दिया गया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को होंडा जैज़ के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। इसकी सबसे पहली झलक इसी साल मार्च महीने में सामने आई थी। अब एक बार फिर यह एसयूवी कैमरे में कैद हुई है। इस बार इसकी फ्रंट प्रोफाइल अच्छे से सामने आई है।
होंडा डब्ल्यूआर-वी को साओ पाउलो इंटरनेशनल मोटर शो-2016 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। प्लेटफार्म के अलावा डिजायन और फीचर्स के मामले में भी यह होंडा जैज़ से काफी मिलती-जुलती है। उम्मीद है कि भारत में इसे अगले साल की शुरूआत में उतारा जा सकता है। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट, मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा और टीयूवी-300 से होगा।
डिजायन की बात करें तो साइड प्रोफाइल से यह हूबहू होंडा जैज़ जैसी है। इसके दरवाजे, विंडो लाइन और फ्रंट वेंट ग्लास जैज़ से लिए गए हैं। हालांकि अगले और पिछले हिस्से को पूरी तरह से नया डिजायन दिया गया है। आगे की तरफ ऊंचा बोनट और बोल्ड हैडलैंप्स दिए गए हैं। इसकी ग्रिल होंडा की एचआर-वी और बीआर-वी से मिलती-जुलती है। अगर आप तस्वीर को गौर से देखेंगे तो आपको यहां व्हील आर्च के चारों ओर क्लेडिंग नजर आएगी। इसके अलावा गोल आकार के फॉग लैंप्स भी दिए गए हैं।
इमेज़ सोर्स: ऑटो एस्पोर्ट