2025 स्कोडा कोडिएक के वेरिएंट, कलर और इंजन की जानकारी आई सामने
न्यू जनरेशन स्कोडा कोडिएक के दोनों वेरिएंट की स्टाइलिंग अलग होगी जिससे ग्राहकों को चुनने के लिए अलग-अलग ऑप्शन मिल सकेंगे
-
2025 स्कोडा कोडिएक से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है।
-
यह गाड़ी दो वेरिएंट: सिलेक्शन एल एंड के और स्पोर्टलाइन में आएगी।
-
इस कार के साथ सात मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें से दो वेरिएंट स्पेसिफिक होंगे।
-
इस प्रीमियम मिड-साइज एसयूवी कार में केवल 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
-
नई स्कोडा कोडिएक की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
न्यू जनरेशन स्कोडा कोडिएक को जल्द लॉन्च किया जाने वाला है, लेकिन इससे पहले कंपनी ने इस अपकमिंग प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी कार से जुड़ी कई जानकारियां साझा कर दी है। यह गाड़ी दो वेरिएंट : सिलेक्शन एल एंड के और स्पोर्टलाइन में आएगी और इसके साथ सात कलर ऑप्शंस मिलेंगे। भारत आने वाली स्कोडा कोडिएक कार में सिंगल टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया जाएगा। नई स्कोडा कोडिएक कार में क्या कुछ मिलेगा खास डालेंगे इस पर एक नजर :-
कलर ऑप्शन
स्कोडा कोडिएक न्यू मॉडल में सात मोनोटोन कलर ऑप्शन दिए जाएंगे जो इस प्रकार होंगे :-
-
वेलवेट रेड
-
रेस ब्लू
-
ग्रेफाइट ग्रे
-
मैजिक ब्लैक
-
मून व्हाइट
-
ब्रॉन्क्स गोल्ड
-
स्टील ग्रे
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ब्रॉन्क्स गोल्ड और स्टील ग्रे कलर ऑप्शन क्रमशः सिलेक्शन एल एंड के और स्पोर्टलाइन वेरिएंट के साथ मिलेंगे।
कोडिएक एसयूवी के दोनों वेरिएंट में दो अलग-अलग इंटीरियर थीम मिलेगी। सिलेक्शन एल एंड के वेरिएंट में ब्लैक/टैन केबिन थीम दी जाएगी, जबकि स्पोर्टलाइन वेरिएंट में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम मिलेगी।
इंजन ऑप्शन
2025 स्कोडा कोडिएक भारतीय मॉडल में सिंगल टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया जाएगा, जबकि अंतरराष्ट्रीय वर्जन में 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड और 2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। नई स्कोडा कोडिएक भारतीय मॉडल की इंजन डिटेल कुछ इस प्रकार है:-
इंजन ऑप्शन |
2-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
204 पीएस |
टॉर्क |
320 एनएम |
ट्रांसमिशन |
7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक |
माइलेज |
14.86 किमी/लीटर |
*डीसीटी - ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन
फीचर व सेफ्टी
न्यू जनरेशन स्कोडा कोडिएक में कई सारे मॉडर्न फीचर दिए जाएंगे जिनमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स के साथ स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, डुअल वायरलेस फोन चार्जर, कीलेस एंट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 13 स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम शामिल होंगे।
पैसेंजर कंफर्ट के लिए इसमें मेमोरी फंक्शन और एक्सटेंडेड थाई सपोर्ट के साथ 8-वे पावर एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग सेकंड रो सीट, थ्री-जोन ऑटो एसी और रियर विंडो सनशेड जैसे फीचर दिए जाएंगे।
सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर मिलेंगे।
प्राइस व कंपेरिजन
2025 स्कोडा कोडिएक को अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। नई कोडिएक कार को भारत में असेंबल करके बेचा जाएगा। इसकी कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला जीप मेरिडियन, टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर और अपकमिंग एमजी मेजेस्टर से रहेगा।